Gwalior Road Stunt Video: ग्वालियर जिले में बीती रात एक युवक सड़क पर अजोबीगरीब स्टंट करता हुआ नजर आया. व्यस्त सड़क पर खतरनाक स्टंटबाज कर वीडियो को शूट करवा रहे युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर हॉट केक बना हुआ है. वायरल हुआ वीडियो को लेकर पुलिस ने संज्ञान में लिया है और युवक की तलाश शुरू कर दी है.
युवक का जोखिम भरा स्टंट वाला वीडियो इंटरनेट पर वायरल
रिपोर्ट के मुताबिक सड़क पर जोखिम भरे स्टंटबाजी का नजारा मुरार के CP कॉलोनी का है, जहां युवक स्कूटर चलाते समय स्टंट करता हुआ नजर आया है. युवक के जोखिम भरे स्टंट का वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. युवक स्कूटर पर अचानक खड़ा हो जाता है, जो शायद लोगों को रोमांचित कर रहा है.
स्कूटर पर खतरनाक स्टंट कर युवक ने खतरे में डाली जान
गौरतलब है स्कूटर के पहिए मोटरसाइकिल की पहियों की तुलना में छोटे होते हैं, जो स्टंटबाजी के करतब के लिए बेहद खतरनाक साबित होते हैं, बावजूद इसके युवक स्कूटर पर खतरनाक स्टंटबाजी करके अपनी जान को खतरे में डालता हुआ दिख रहा है. वायरल वीडियो के आधार पर ग्वालियर पुलिस ने युवक की तलाश में सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है.
ये भी पढ़ें-Save Baby Anika: दुर्लभ बीमारी से जूझ रही 'बेबी अनिका', इलाज के लिए पीड़ित परिवार को जुटाने हैं 9 करोड़ रुपए
व्यस्त सड़क पर स्टंट से दूसरों की भी खतरे में डाली जान
सड़क पर स्टंटबाजी करने वाले युवक का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान लिया है और युवक की तलाश शुरू कर दी है. सड़क सुरक्षा नियमों का हवाला देकर पुलिस युवक के खिलाफ कार्रवाई करेगी, जो व्यस्त सड़क पर स्टंटबाजी कर न केवल अपनी, बल्कि दूसरों की जान को जोखिम में डाल रहा है.
ये भी पढ़ें-Viral Video: मौलाना मौज की दरगाह पर कौन पढ़ गया हनुमान चालीसा, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो