
Diwali Celebration: ग्वालियर एसएसपी ने दिवाली ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के साथ दिवाली सेलिब्रेट करने के लिए बीती रात अनोखा पहल किया, जिसने सभी को भावुक कर दिया. एसएसपी धर्मवीर सिंह देर रात आईजी, डीआईजी को साथ लेकर अचानक पुलिस लाइन पहुंच गए और पुलिसकर्मियों के परिजनों को गिफ्ट देकर दिवाली सेलिब्रेट किया.
ये भी पढें-नहीं रहे 'अंग्रेजों के जमाने के जेलर', दिवाली की रात अभिनेता गोवर्धन असरानी ने 84 की उम्र में ली अंतिम सांस
अचानक मिठाई, फूलझडी लेकर पुलिस लाइन पहुंच गए IG, DIG और SSP
रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार क़ो जैसे ही शाम क़ो दीपोत्सव की शुरुआत हुई ग्वालियर के एसएसपी धर्मवीर सिंह की पहल पर आईजी अरविन्द सक्सेना, डीआईजी अमित सांघी और एसएसपी धर्मवीर सिंह अचानक मिठाई, फूलझडी लेकर पुलिस लाइन पहुंच गए और पुलिस लाइन में रहने वाले परिवारों के साथ दिवाली सेलिब्रेट कर उनकी दिवाली ख़ास बना दी.

पुलिस लाइन में जवानों के परिवारों के साथ दिवाली मनाने पहुंचे आईजी और डीआईजी
अफसरों संग दिवाली मनाकर खुश हुए ड्यूटी पर तैनात रहे जवानों के परिजन
पुलिस लाइन में पहुंचे अफसरों ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस के जवानों के परिवार के एक जगह बुलाया और उनके साथ न केवल दीपक जलाए, बल्कि अनार- फुलझड़ी भी चलाई और मिठाईयां भी बांटी. जवान के परिवारों के साथ अफसरों द्वारा दीपोत्सव सेलिब्रेट करने से काफी खुश नजर आए जवानों के परिजन.
ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में गजब हो गया, दिवाली के पटाखों का नहीं दिखा असर, रायपुर में सामान्य दिनों से अधिक साफ दिखा आसमान
एसएसपी की सलाह पर अफसरों ने समाज के अलग-अलग के साथ मनाई दिवाली
गौरतलब है एसएसपी ग्वालियर की सलाह पर पुलिस अफसरों ने समाज के अलग-अलग लोगों के बीच जाकर दिवाली मनाई. थाना बेहट के आदिवासी ग्राम सुजार पहुंचकर अफसरों ने उन्हें दिवाली गिफ्ट दी तो उनके चेहरे खिल उठे.वहीं मर्सी होम, माधव अंधाश्रम और माधव वृद्धाश्रम में उपहार और मिठाई भेंट कर दिवाली सेलिब्रेट किया गया.