Cold Wave In Gwalior: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में कड़ाके की सर्दी का सितम शुरू हो गया है. बढ़ते ठंड और शीत लहर को देखते हुए ग्वालियर जिला कलेक्टर ने सुबह स्कूलों के खुलने की टाइमिंग में बड़ा बदला किया है. कलेक्टर द्वारा स्कूलों के खुलने की टाइमिंग में बदलाव के निर्देश के बाद अब स्कूल्स सुबह 9 बजे से पहले नहीं खुल सकेंगे.
ये भी पढ़ें-जालसाजों ने खड़े-खड़े बेच दी न्यूरोलॉजिस्ट की 20 बीघा जमीन, ऐसे हुआ करोड़ों की जमीन का घोटाला, 12 के खिलाफ केस दर्ज
अब सुबह नौ बजे से पहले कोई कक्षा नहीं लगेगी
रिपोर्ट के मुताबिक ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने देर रात सभी शैक्षणिक संस्थानों के लिए आदेश जारी किया. जारी आदेश में ग्वालियर जिले के सभी स्कूलों को 9 बजे स्कूल खोलने का निर्देश दिया है. यह निर्देश जिले में बढ़े शीत लहर को देखते हुए किया गया है.

कलेक्टर के निर्देश के बाद देर रात जारी हुआ आदेश
तत्काल प्रभाव से लागू हुआ कलेक्टर का आदेश
जिले में अत्यधिक ठण्ड को देखते हुए छात्रों की सुविधा, सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं आवागमन को दृष्टिगत रखकर जिले में संचालित समस्त शासकीय/अशासकीय एमपी बोर्ड सीबीएसई और आईसीएसई विद्यालयों का संचालन अगले आदेश तक सुबह 9 बजे के बाद ही शुरू किया जाएगा. कलेक्टेर का आदेश जिले में तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है.
अनूपपुर में 6 से 11 डिग्री से कम पर पहुंचा पारा
उल्लेखनीय है अनूपपुर जिले में न्यूनतम तापमान 6 से 11 डिग्री से कम पर पहुंच गया है, जिससे ठंड के कारण स्कूली बच्चों और उनके अभिभावकों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है. गिरते पारा का असर था कि जिला प्रशासन ने जिले में संचालित कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित कर दिया है.
ये भी पढ़ें-Ambulance Missing: मध्य प्रदेश में अचानक गायब हुए 100 से अधिक एंबुलेंस, वजह जान पकड़ लेंगे माथा!