केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है. कांग्रेस नेता ने बीजेपी वोटर्स को राक्षस बताया था जिसपर उन्होंने कटाक्ष किया है. नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कांग्रेस डर्टी पॉलिटिक्स पर उतर आई है. यह कांग्रेस की राक्षसी प्रवृति की ओर इशारा करती है. बता दें कि केन्द्रीय कृषि मंत्री और चुनाव अभियान समिति के प्रदेश संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर शनिवार को ग्वालियर पहुंचे और इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.
कांग्रेस की डर्टी पॉलिटिक्स
नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कांग्रेस प्रवक्ता हाल ही में एमपी चुनाव का प्रभारी बनाये गए. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला का यह कहना कि जो बीजेपी को वोट देगा वो राक्षस है. यह कांग्रेस की डर्टी पॉलिटिक्स का हिस्सा है. उनके प्रवक्ता का यह बयान अत्यंत निंदनीय है और कांग्रेस की राष्ट्रीय राक्षसी प्रवृति का परिचायक है.
बीजेपी में कोई परिवारवाद नहीं
परिवारवाद का आरोप पर तोमर ने कहा कि बीजेपी परिवारवाद, जातिवाद, पूंजीवाद से ऊपर उठकर काम करने वाला राजनीतिक दल है. भारतीय जनता पार्टी में सामूहिक नेतृत्व की परंपरा है और सब बैठकर बात करते हैं और निर्णय लेते हैं. जीत का यश भी सामूहिक होता है और हार का अपयश भी सामूहिक होता है. जो टिकट दिए गए है उनमें कोई परिवारवाद का विषय नहीं आया है. इस दौरान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बगैर नाम लिए कांग्रेस के परिवारवाद पर निशाना साधा और कहा कि परिवारवाद वह होता है जिसमें परिवार के अतिरिक्त किसी और के लिए कोई गुंजाइश ही नहीं होती है.
क्या है पूरा मामला?
राज्यसभा सांसद और कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने बीते रविवार को हरियाणा के कैथल में कांग्रेस की जन आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि नौकरी मत दो, कम से कम नौकरी में बैठने का मौका तो दो. बीजेपी और जेजेपी के लोग 'राक्षस' हैं और जो लोग बीजेपी को वोट देते हैं और उनका समर्थन करते हैं वो भी 'राक्षस' हैं. आज मैं ऐसे लोगों को महाभारत की इस भूमि से श्राप देता हूं.