विज्ञापन

मैगी में नींद की गोलियां मिलाकर नाना को खिलाया, फिर प्रेमी के साथ भागी नातिन, कोर्ट ने 7 साल के लिए भेजा जेल 

MP News: नाना सहित अन्य परिजनों क़ो मैगी में नींद की गोलियां मिलाकर  खिलाने वाली नातिन को कोर्ट ने सात साल की सजा सुनाई है. आइए जानते हैं पूरा मामला...

मैगी में नींद की गोलियां मिलाकर नाना को खिलाया, फिर प्रेमी के साथ भागी नातिन, कोर्ट ने 7 साल के लिए भेजा जेल 

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक नातिन अपने ननिहाल वालों की ही जान की दुश्मन बन गई. उसने मैगी में नींद की गोलियां मिलाकर मैगी नाना और मामा को खिला दी और भाग गई. इससे उसके नाना की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद कोर्ट ने आरोपी लड़की को 7 साल के लिए सलाखों के पीछे भेज दिया है. 

जिला न्यायालय ने अपने नाना सहित अन्य परिजनों को मैगी में नींद की गोलियां मिलाकर खिलाने वाली नातिन को गैर इरादतन हत्या के मामले में सजा सुनाई  है. उसे जिला न्यायालय से न्यायिक  अभिरक्षा में सेंट्रल जेल भेज दिया गया है. काजल नाम की यह लड़की  घर से कीमती सामान लेकर भाग निकली थी. बीमार नाना ने घटना के तीन दिन बाद ही दम तोड़ दिया था.

इस मामले में जिला न्यायालय ने आरोपी नातिन काजल को 7 साल के सश्रम कारावास की सजा से दंडित किया है. जबकि उसके प्रेमी को दोष मुक्त कर दिया है. काजल अपने प्रेमी के साथ घर का सामान लेकर भाग निकली थी. भागने से पहले उसने मैगी में नींद की गोलियां बडी मात्रा में मिलाकर नाना को खिला दी थीं. जिससे वह भी बेहोश हो गए. 

काजल ने अपने मामा सोनू को भी यह मैगी खिलाई थी, लेकिन वह किसी तरह बच गए थे. लेकिन नाना किशन लाल हृदय रोग और टीबी से पीड़ित थे.नींद की गोलियों ने उन पर व्यापक असर किया और उनकी मौत हो गई. घटना सिरोल थाना क्षेत्र की थी पुलिस काजल के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया था.

ये भी पढ़ें सागर की महिला डॉक्टर का कारनामा, अब बिना किसी दवा के मिनटों में दूर होगा प्रसूता का कमर दर्द

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close