
Gwalior SP Office: ग्वालियर जब से मेरठ में सौरभ राजपूत कांड हुआ है, तब से पति-पत्नी के बीच अजीब सा खौफ छाया हुआ है. मंगलवार को ग्वालियर एसपी की जनसुनवाई में पहुंचे एक युवक ने अपनी जान को पत्नी से ही खतरा बताया है. उसका कहना है कि 5 महीने पहले पत्नी पूजा जोशी अपनी दोनों मासूम बेटियों को छोड़कर मायके चली गई है. साथ ही घर से सोने-चांदी के जेवर और दो लाख रुपये भी लेकर गई है.
पति अनिल जोशी ने कहा कि जब वो पूजा को लेने अपनी ससुराल सत्यनारायण की टेकरी पहुंचा, तब पत्नी ने उसे डराकर भगा दिया. साथ ही धमकी देते हुए कहा, आइंदा उसे वो लेने आया तो अंजाम बुरा होगा. पति अनिल जोशी डबरा का रहने वाला है और उसने जनसुनवाई में पुलिस अधिकारियों को पत्नी की कई लोगों से मोबाइल चैट भी दिखाई है.
और भी लोगों से संबंध का लगाया आरोप
आसका आरोप है कि वह कई लोगों से संबंध रखती है. पीड़ित पति का कहना है कि उसकी शादी सामूहिक विवाह सम्मेलन में पूजा के साथ हुई थी. शादी के कुछ समय तक पूजा ठीक-ठाक रही. दोनों की दो बेटियां भी हैं, लेकिन बाद में अपने ट्रक ड्राइवर पति से वह नाखुश रहने लगी और इस बीच उसके कई लोगों से संपर्क बन गए.
मेरेठ के सौरभ जैसा न कर दे मेरा हाल
पति ने आरोप लगाया क फेसबुक, इंस्टाग्राम और अन्य संचार माध्यमों से उसने कई लोगों के साथ अपने संबंध बनाए. अब यही लोग पूजा को भ्रमित कर अनिल से संबंध खत्म करने की सलाह दे रहे हैं. अनिल को डर है कि उसका भी हश्र भी कहीं मेरठ के सौरभ राजपूत जैसा ना हो. मेरठ कांड में सौरभ राजपूत की पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर अपने पति सौरभ के 15 टुकड़े कर उसे एक प्लास्टिक के ड्रम में सीमेंट डालक पैक कर दिया था.
ये भी पढ़ें- Police Custody Death: पुलिस रिमांड में आरोपी की मौत, 7.73 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में हुई थी गिरफ्तारी
थाना प्रभारी ने क्या कहा
इस मामले में महिला थाना प्रभारी का कहना है कि शिकायत मिलने के बाद दोनों पक्षों को बुलाकर समझाया जाएगा. हैरानी की बात यह है कि कुछ दिन पहले ही पूजा ने अपने पति के खिलाफ प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया है, लेकिन पति का कहना है कि वह उसे बिल्कुल प्रताड़ित नहीं करता है. उल्टे पत्नी की प्रताड़ना से वह भयभीत है.
ये भी पढ़ें- Bijli Bill in MP: मध्य प्रदेश में महंगी हुई बिजली, जानिए कितनी बढ़ाई गई दरें