विज्ञापन

ग्वालियर में पहली बारिश से धंसी सड़क की होगी जांच, मजिस्ट्रेट ने दिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश

ग्वालियर में एजी ऑफिस पुल से माधव नगर गेट की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर नवनिर्मित सड़क धंसकने की घटना के बाद कलेक्टर रुचिका चौहान ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने दो सदस्यीय तकनीकी दल गठित किया है.

ग्वालियर में पहली बारिश से धंसी सड़क की होगी जांच, मजिस्ट्रेट ने दिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश

Gwalior Hindi News: ग्वालियर में एजी ऑफिस पुल (AG Office Bridge) से माधव नगर गेट की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर नवनिर्मित सड़क धंसकने की घटना के बाद कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रुचिका चौहान ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. यह आदेश तब आया है, जब एनडीटीवी ने यह मामला उठाया था. यह सड़क बनने के 48 घंटे में ही खराब हो गई थी. सड़क मानसून की पहली बारिश भी नहीं झेल पाई थी.

Latest and Breaking News on NDTV

जांच के लिए गठित दल

कलेक्टर ने दो सदस्यीय तकनीकी दल गठित किया है, जिसमें कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण देवेंद्र भदौरिया और महाप्रबंधक पीएमजीएसवाई एमआई कुरैशी शामिल हैं. यह दल 5 दिन में जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगा.

इन बिंदुओं पर होगी जांच

  • सड़क निर्माण की तकनीकी स्वीकृति और प्रशासनिक स्वीकृति.
  • सड़क निर्माण में उपयोग की गई सामग्री की गुणवत्ता.
  • सीवर लाइन निर्माण कार्य के बाद गिट्टी भराव की जांच.
  • रोड निर्माण के लिए आवश्यक सभी परतों का बिछाव.
  • रोड धंसकने का मुख्य कारण और दोषी व्यक्तियों की पहचान.

कलेक्टर के आदेश

कलेक्टर ने जांच दल को जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के लिए 5 दिन का समय दिया है. जांच दल को सभी संबंधित दस्तावेजों और साक्ष्यों का अवलोकन करने की अनुमति दी गई है. जांच के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता पाए जाने पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

नगर निगम की कार्रवाई

इससे पहले नगर निगम ने अपने कुछ इंजीनियरों को हटा दिया था. अब कलेक्टर के आदेश के बाद जांच दल गठित किया गया है, जो इस घटना के कारणों का पता लगाएगा और दोषी व्यक्तियों की पहचान करेगा.

ये भी पढ़ें- कचरे में स्वाद! भोपाल के कचरा कैफे में मिल रहा है टेस्टी ट्रीट, कबाड़ को मौका दीजिए... वो भी भर सकता है पेट

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close