
Gwalior Kidnapping Case: ग्वालियर में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक रिटायर्ड फौजी ने 8 साल के मासूम बच्चे को कछुआ दिलाने के बहाने अगवा कर लिया. आरोपी नशे में धुत्त था और बच्चे को अपने साथ स्कूटर पर बैठाकर घर ले गया. मासूम जब अपने घर के बाहर खेल रहा था, तभी आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया. आरोपी ने बच्चे को घर ले जाकर उसके हाथ-पैर बांध दिए और शराब पीने बैठ गया.
पुलिस को CCTV से मिला अहम सुराग
बच्चे के गायब होने की खबर लगते ही, परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. मामला महाराजपुरा थाना क्षेत्र के DD नगर का है. पुलिस ने तुरंत इलाके के CCTV फुटेज खंगाले. फुटेज में एक लाल रंग के एक्टिवा स्कूटर पर सवार शख्स बच्चे को ले जाते हुए दिखाई दिया. इसी आधार पर पुलिस ने तलाश शुरू की और जल्द ही आरोपी तक पहुंच गई.
सुरक्षित अपने घर पहुंचा मासूम
पुलिस की टीम जब रिटायर फौजी देवपाल जादौन नामक व्यक्ति के घर पहुंची, तो वहां का नज़ारा देखकर हैरान हो गई. कमरे में मासूम के हाथ-पैर बंधे हुए थे और वह डरा हुआ बैठा था. पुलिस ने तुरंत बच्चे को मुक्त कराया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. बच्चा पूरी तरह सुरक्षित था और समय रहते उसकी जान बचा ली गई. पूछताछ में सामने आया कि आरोपी देवपाल जादौन सेना से रिटायर्ड है.
रिटायर्ड फौजी निकला आरोपी
फिलहाल पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि उसने बच्चे का अपहरण क्यों किया. शुरुआती जांच में यह पता चला है कि आरोपी घटना के वक्त नशे में था और उसके इरादे अभी तक स्पष्ट नहीं हुए हैं.
ये भी पढ़ें- PHQ की मेडिकल में शाखा घोटाला, जानिए कैसे पुलिसकर्मियों ने ही पुलिसवालों के नाम पर की ठगी
कोर्ट में दर्ज कराए गए बयान
पुलिस ने मासूम के बयान अदालत में दर्ज कराए हैं और आरोपी से पूछताछ जारी है. उसके खिलाफ किडनैपिंग की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें- नक्सलियों का बडा कमांडर रूपेश 140 साथियों के साथ करेगा सरेंडर,थोड़ी देर में पहुंचेगा बीजापुर