
Naxalites Surrender: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक बार फिर से नक्सलियों का बड़ा सरेंडर होने वाला है. नक्सलियों का उत्तर पश्चिम सब जोनल प्रभारी रूपेश साथियों के साथ अपने ठिकाने से निकल चुका है. बताया जा रहा है कि वह इंद्रावती नदी को पार कर जल्द ही भैरमगढ़ और फिर बीजापुर पहुंच सकता है. यहां वह पुलिस अफसरों के सामने सरेंडर करेगा.
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों पर पुलिस का भारी दबाव है. यहां सरेंडर का दौर लगातार जारी है. एक और बड़ा सरेंडर बीजापुर में होने वाला है. यहां नक्सलियों का उत्तर पश्चिम सब जोनल प्रभारी रूपेश साथियों के साथ सरेंडर करने वाला है. रूपेश कुछ देर में इंद्रावती नदी के उसपरी घाट को पार कर बीजापुर के सरहदी क्षेत्र में पहुंच सकता है. जगदलपुर में ऑफिसियल सरेंडर अनाउंस होगा. बताया जा रहा है कि नक्सली मुख्यमंत्री विष्णुदेव साव के सामने सरेंडर कर सकता है.
उत्तर पश्चिम सब जोनल रूपेश के साथ लगभग 130 महिला पुरूष बड़े कैडर के नक्सली समर्पण करने के लिये बढ़ रहे हैं. नक्सलियों में माड़ डिवीजन के भी नक्सली बड़ी संख्या में मौजूद है. इनमें एक CCM कैडर, 2 DKSZC कैडर और 15 DVCM कैडर के नक्सली मौजूद हैं. AK47, इंसास रायफल, SLR राइफल, कार्बाइन जैसे आटोमेटिक वैपन के साथ सरेंडर के लिए नक्सली अबूझमाड़ के जंगलों से शांति की राह पर आ रहे हैं.
भैरमगढ़ तक छावनी में तब्दील
जानकारी के अनुसार, रूपेश अपने साथियों के साथ भारी मात्रा में हथियारों सहित आत्मसमर्पण करने वाला है.डीआरजी के जवानों ने उसपरी घाट से भैरमगढ़ तक छावनी में तब्दील किया है. बीजापुर में बड़े पुलिस अधिकारी भी मौजूद हैं. पोलित ब्यूरो सदस्य सोनू उर्फ वेणुगोपाल के सरेंडर के बाद माओवादी संगठन में तेज़ी से बिखराव देखने को मिल रहा है.बताया जा रहा है कि संघर्ष विराम के हिमायती रूपेश ने अप्रैल महीने में संघर्ष विराम को लेकर प्रेस नोट भी जारी किया था.फिलहाल पुलिस अधिकारी इस मामले में कड़ी गोपनीयता बनाए हुए हैं.
माओवादियों के मिलिट्री विंग का इंटिलिजेन्स चीफ है रुपेश
रुपेश को माओवादियों के मिलिट्री विंग का इंटिलिजेन्स चीफ कहा जाता है. दंडकारण्य सब जोनल कमेटी DKSZC का सीनियर लीडर रहा है. पिछले 1 साल में लगातार पोलित ब्यूरो मेंबर और केंद्रीय कमेटी मेंबर के आत्म समर्पण और मुठभेड़ में मारे जाने के बाद हाल में ही रूपेश को संगठन ने केंद्रीय कमेटी मेंबर के रूप में प्रमोट किया था. यानी कि इसका नया डेजिग्नेशन सीसी मेंबर के रूप में है.
रूपेश सहित अन्य नक्सलियों के आत्मसमर्पण के सवाल पर डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा कि पुनर्वास करने वाले नक्सलियों की लाल कालीन बिछा कर हम स्वागत कर रहे हैं. आज भी जो नक्सली सरेंडर कर रहे हैं उनका भी स्वागत करेंगे.बस्तर की जनता लाल आतंक नहीं चाहती.जो भी समर्पण का कार्य होगा जगदलपुर में ही होगा. जगदलपुर में ऑफिसियल सरेंडर अनाउंस होगा.
कांकेर में भी सरेंडर
इधर कांकेर में भी एक बड़ा सरेंडर होने वाला है. यहां भी नक्सलियों की कंपनी नंबर 5 के नक्सली जंगल से निकलकर बीएसएफ कैंप पहुंच चुके हैं. ये भी पुलिस अफसरों के सामने सरेंडर करने वाले हैं.
ये भी पढ़ें Lokyukt Raid: ढाई किलो सोने के बिस्किट, 75 लाख कैश...ग्वालियर का रिटायर्ड आबकारी अधिकारी निकला धनकुबेर