मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं . वो जगह-जगह फायरिंग कर दहशत फैलाकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. ताजा घटना घास मंडी की है, जहां देर रात बदमाशों ने पुलिस के एक टीआई के भाई के घर पर फायरिंग की. गनीमत रही कोई बाहर नहीं निकला. पूरी वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. उपनगर ग्वालियर के घासमंडी में रहने वाले राम अवतार यादव राजनीतिक कार्यकर्ता हैं. उनका छोटा भाई रामबाबू यादव मध्य प्रदेश पुलिस में इंस्पेक्टर हैं और मुरैना के सिविल लाइन थाना के प्रभारी हैं.
बदमाशों ने घास मंडी के एक घर पर की फायरिंग
मंगलवार देर रात को एक बदमाश ने रामअवतार के घर को निशाना बनाते हुए फायरिंग की. इसके बाद वहां से भाग निकला. घटना के समय घर के लोग दुबक गए और बाहर नहीं निकले, इसलिए कोई अनहोनी नहीं हुई.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने आसपास के इलाके की सर्चिंग की और घर के बाहर लगे CCTV कैमरे को खंगाला, जिसमें आरोपी गोली चलाते हुए नजर आ रहा है. वहीं जब पुलिस ने फुटेज के आधार पर युवक की पहचान की. बता दें कि युवक की पहचान घासमंडी के रहने वाले आनंद कमरिया के रूप में हुई. फिलहाल पुलिस घेराबंदी कर आरोपी आनंद को पकड़ लिया है.
पुलिस आरोपी से कर रही है पूछताछ
आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को एक अलग ही कहानी सुनाई है. उसका कहना है कि उसने जिस पर गोली चलाई थी, वह उसे सुबह से पकड़कर बैठाए था. हालांकि उसने क्यों बैठाए हुए था, इसका जवाब वो नहीं दे पाया.
ग्वालियर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि घासमंडी में गोली चलने की घटना हुई है. फुटेज आने के बाद आरोपी को हिरासत में लिया गया है. फिलहाल पूछताछ की जा रही है.