
Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश के नवीन और नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला के ग्वालियर स्थित सरकारी आवास में देर रात आग लग जाने से हड़कंप मच गया. इस घटना में सारा सामान जलकर ख़ाक हो गया है. आगजनी के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.पुलिस मामले की जांच कर रही है.
थाटीपुर इलाके में राकेश शुक्ला का सरकारी बंगला है.यहां शुक्रवार की देर रात अचानक भीषण आ लग गई. आगजनी की घटना के वक़्त मंत्री घर पर नहीं थे. वे दिल्ली गए हुए थे. उनके बंगले में कर्मचारी थे.रात को जैसे ही आगजनी की घटना हुई हड़कंप मच गया.देर रात अचानक बिजली के बोर्ड से धुआं उठना शुरू हुआ और धीरे-धीरे आग फैल गई.
इस आग को बुझाने के लिए फायरब्रिगेड टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी.क्योंकि पूरे इलाके की बिजली आपूर्ति ठप करना पड़ी. जिसके चलते दुपहिया वाहन की हेडलाइट की रोशनी में आग बुझाने का काम करना पड़ा.
ये भी पढ़ें MP : नदी के अंदर छिपा है लाखों रुपये का सोना-चांदी, पुलिस ने ऐसे खोज निकाला
पुलिस कर रही है जांच
मंत्री के सरकारी बंगले में आगजनी की घटना के बाद हड़कंप मचा हुआ है.फिलहाल आगजनी के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस आगजनी के कारणों की जांच कर रही है. इसके बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि मंत्री के बंगले में आग कैसे लगी.इस घटना में दो पलंग, सोफा और अन्य सामान जलकर खाक हो गया.
ये भी पढ़ें पेट के अंदर कैंची! लापरवाही पड़ गई भारी, दो साल बाद खुलासा हुआ तो मचा हड़कंप, जानें पूरा मामला