विज्ञापन
Story ProgressBack

अस्पताल बना अखाड़ा... मरीज का उत्पात, पथराव में कई चोटिल-डॉक्टर का सिर फटा, काम बंद

MP News: इस घटना के बाद जिला अस्पताल के सभी डॉक्टर और पैरा मेडिकल स्टाफ ने काम बंद कर दिया. इससे हॉस्पिटल में अव्यवस्था फैल गई. डॉक्टर और स्टाफ अस्पताल छोड़कर मुरार थाने पहुंच गए. वे अपनी सुरक्षा की मांग करने लगे.

Read Time: 3 mins
अस्पताल बना अखाड़ा... मरीज का उत्पात, पथराव में कई चोटिल-डॉक्टर का सिर फटा, काम बंद

Crime in MP: ग्वालियर के जिला अस्पताल (District Hospital Gwalior) में उपचार कराने पहुंचे एक मरीज का डॉक्टर से देखने को लेकर हुए विवाद के बाद अस्पताल अखाड़े में तब्दील हो गया. मरीज के साथियों के साथ मिलकर पहुंचे लोगों ने अस्पताल परिसर में जमकर उत्पात मचाया. उन्होंने पथराव भी किया, जिससे अनेक लोग घायल हो गए, लेकिन एक डॉक्टर (Doctor) के सिर में ज्यादा चोटें आईं हैं, जिससे उनकी हालत गम्भीर है. घटना के बाद डॉक्टर और स्टाफ (Medical Staff) ने काम बंद कर दिया, जिससे अस्पताल में व्यवस्थाएं ठप्प हो गईं. स्टाफ और डॉक्टर ने सुरक्षा की मांग करते हुए मुरार थाने (Murar Police Station Gwalior) में डेरा डाल लिया.

क्या है मामला?

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ओपीडी (OPD) में मरीजों को देख रहे चेस्ट स्पेशलिस्ट (Chest Specialist) डॉ दिलीप राजौरिया के पास एक व्यक्ति पहुंचा, उसने बताया कि उसे घबराहट हो रही है. डॉ राजौरिया ने उससे मेडिसिन के डॉक्टर को दिखाने को कहा. इस बात को लेकर दोनों के बीच मामूली विवाद हुआ. मरीज बाद में देख लेने की बात कहकर चला गया. उसके बाद डॉक्टर पेशेंट देखने मे बिजी हो गए,

कुछ ही देर बाद वह पेशेंट अपने कुछ साथियों के साथ ओपीडी में आ धमका और उन्होंने सीधे डॉ राजौरिया को टारगेट कर पीटना शुरू कर दिया. उनके सिर में किसी धारदार हथियार या पत्थर से हमला किया जिससे गहरा घाव हो गया. ज्यादा खून निकलने से वे बेहोश होकर गिर पड़े. अन्य पेशेंट और स्टाफ ने जब डॉक्टर को बचाने का प्रयास किया तो हमलावरों ने पथराव शुरू कर दिया. इससे उन्हें भी मामूली चोटें आईं.

पथराव और मारपीट के बाद अस्पताल में हड़कम्प मच गया. अफरा-तफरी के बीच भगदड़ की स्थिति बन गयी. डॉ राजौरिया के सिर में पत्थर लगा और वे लहूलुहान होकर गिरे पड़े थे. इसके बाद हमलावर वहां से भाग निकले.

मेडिकल स्टाफ ने काम बंद किया

इस घटना के बाद जिला अस्पताल के सभी डॉक्टर और पैरा मेडिकल स्टाफ ने काम बंद कर दिया. इससे हॉस्पिटल में अव्यवस्था फैल गई. डॉक्टर और स्टाफ अस्पताल छोड़कर मुरार थाने पहुंच गए. वे अपनी सुरक्षा की मांग करने लगे. घटना की सूचना मिलते ही सीएमएचओ (CMHO) डॉ आरके राजौरिया पहले अस्पताल फिर मुरार थाने पहुंचे. उन्होंने स्टाफ और पुलिस अफसरों से बातचीत की. इस बीच पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ लिया है. अस्पताल के आरएमओ डॉ आलोक पुरोहित ने कहा है कि अस्पताल में 24 घण्टे सुरक्षा व्यवस्था की जाए अन्यथा स्टाफ का काम करना मुश्किल है.

यह भी पढ़ें : 2 महीने की चुप्पी... पेट दर्द ने किया परेशान तब इलाज के दौरान 13 वर्षीय नाबालिग लड़की ने खोला रेप का राज

यह भी पढ़ें : Bhopal: फ्रांस में 'भारत गौरव सम्मान' से सम्मानित होंगे संतोष चौबे, लक्समबर्ग पैलेस पेरिस में आयोजित होगा अलंकरण समारोह

यह भी पढ़ें : MP News: कांग्रेस से बगावत के बाद पहली बार जय विलास में महाराज से मिले राजा, राजमाता को दी श्रद्धांजलि

यह पढ़ें : मैली हो रही बेतवा... आस्था की डुबकी पड़ेगी भारी, राजनीति तो खूब हुई पर नहीं निभाई किसी ने जिम्मेदारी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
सीधी में रेल, सड़क, पेयजल, उद्योग, स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था होगी प्राथमिकता...NDTV से बोले सांसद डॉ राजेश मिश्रा
अस्पताल बना अखाड़ा... मरीज का उत्पात, पथराव में कई चोटिल-डॉक्टर का सिर फटा, काम बंद
Chhindwara Woman hanged herself after losing online game had invested money rummy to repay home loan
Next Article
MP: होम लोन चुकाने के चक्कर में महिला सुपरवाइजर ने डाउनलोड किया Online Game, 2 लाख हारी तो कर लिया सुसाइड
Close
;