विज्ञापन
This Article is From Jun 14, 2025

विधायक लापता! ढूंढकर लाओ- इनाम पाओ, जानें सोशल मीडिया पर लोग क्यों कर रहे हैं ये अपील  

MP News: ग्वालियर के एक विधायक इन दिनों लापता चल रहे हैं. ऐसे में उनके क्षेत्र के लोग अपील कर रहे हैं कि उन्हें ढूंढकर लाने वालों को इनाम दिया जाएगा. आइए जानते हैं पूरा मामला आखिर क्या है? 

विधायक लापता! ढूंढकर लाओ- इनाम पाओ, जानें सोशल मीडिया पर लोग क्यों कर रहे हैं ये अपील  

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर के डबरा विधानसभा से कांग्रेस विधायक सुरेश राजे के सोशल मीडिया पर लापता होने के पोस्टर इन दिनों  वायरल हो रहे हैं. नगर के लोग सोशल मीडिया पर पोस्ट पर लिख रहे गुमशुदा MLA की  तलाश कर विधायक की जानकारी देने वाले को उचित इनाम  दिया  जाएगा.  

लोग हो रहे हैं परेशान

डबरा में इन दिनों भीषण  गर्मी में बिजली कटौती से लोग परेशान हैं. लोग खुद बिजली विभाग के दफ्तर पहुंच कर समस्या हल कराने के लिए आंदोलन रहे हैं. अपने क्षेत्र से कांग्रेस के  विधायक को कोस रहे हैं. इतना ही नहीं शहर में जर्जर सड़कें,सफाई व्यवस्था सहित अन्य मूलभूत समस्याओं को लेकर लोग परेशान हैं लोगों का मानना है की इस दौरान विधायक को जनता के बीच रहकर समस्या पर बात करनी चाहिए.

समस्याओं के समाधान के लिए आगे नहीं आते हैं 

स्थानीय लोगों का कहना है कि विधायक उनकी समस्याओं के समाधान के लिए कभी आगे नहीं आते हैं.  लोगों ने उन्हें चुना था. आमजन की समस्या में साथ खड़े होने की बजाए  गायब रहते हैं. ऐसे में लोग उन्हें लापता विधायक बताकर तलाश कर रहे हैं. इधर इस बारे में विधायक का पक्ष लेने के लिए NDTV ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की. लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका. 

ये भी पढ़ें "मैंने ईरान को डील के लिए 60 दिन दिए थे..." अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दिया बड़ा बयान

ये भी पढ़ें Raja Murder Case: आरोपियों से 25 घंटे तक चली पूछताछ, सोनम और राज के बयानों में विरोधाभास

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close