विज्ञापन
This Article is From Jun 04, 2025

Fraud Video: शेयर बाजार में दोगुने-चौगुने मुनाफे का वीडियो देख पैसे किए निवेश, एक झटके में गंवा दिए 90 लाख

Cyber Thug Looted 90 Lakh: शेयर बाजार में पैसा डबल-ट्रिपल करने की लालच में ठेकेदार ने निवेश के लिए अपनी जमीन तक बेच दी और कई टुकड़ों में साइबर ठगों को 90 लाख रुपए दे दिए. ठगे जाने का पता चला तो साइबर सेल पहुंचकर मामले की शिकायत की. फिलहाल, पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.

Fraud Video: शेयर बाजार में दोगुने-चौगुने मुनाफे का वीडियो देख पैसे किए निवेश, एक झटके में गंवा दिए 90 लाख
stock market investment fruad in Gwalior

Gwalior Cyber Crime: ग्वालियर जिले में पैसा दोगुना और चौगुना करने के लालच देकर एक ठेकेदार के साथ 90 लाख रुपए की साइबर ठगी का मामला सामने आया है. साइबर ठगों ने शेयर बाजार में पैसा लगाकर बड़ी कमाई का लालच देकर पीड़ित से कई टुकड़ों में 90 लाख रुपए ऐंठ लिए और पैसा डूबने का हवाला देकर पीड़ित के साथ ठगी को अंजाम दिया. 

शेयर बाजार में पैसा डबल-ट्रिपल करने की लालच में ठेकेदार ने निवेश के लिए अपनी जमीन तक बेच दी और कई टुकड़ों में साइबर ठगों को 90 लाख रुपए दे दिए. ठगे जाने का पता चला तो साइबर सेल पहुंचकर मामले की शिकायत की. फिलहाल, पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.

ये भी पढ़ें- दिनदहाड़े सड़क पर शराब की बोतल लेकर बैठ गए चार यार, खुलेआम जाम छलकाते नजर आए

ठेकेदार संजय सिंह चौहान की शिकायत पर जांच में जुटी ग्वालियर पुलिस

साइबर ठगों के हाथों 90 लाख रुपए गंवाने वाले पीड़ित ठेकेदार संजय सिंह चौहान की शिकायत पर ग्वालियर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. साइबर ठगों ने कई टुकड़ों में पीड़ित से 40 लाख रुपए लिए और जब पैसा डूब गया तो डूबा हुआ पैसा निकालने के लिए ठगों के बताए खातों में 50 लाख रुपए और डाल दिए.

शेयर बाजार में निवेश का वीडियो देख ठेकेदार ने कंपनी से संपर्क किया

रिपोर्ट के मुताबिक मां के निधन के बाद दीनदयाल नगर निवासी पीड़ित ठेकेदार संजय सिंह चौहान अकेला हो गया था और उसका अधिक समय मोबाइल फोन पर बिताने लगा. बताया जाता है कि सोशल मीडिया पर रील देखते समय एक दिन शेयर बाजार में बड़े मुनाफे का दावा करने वाला वीडियो देखकर उसने अपना पैसा निवेश करने के लिए कंपनी से संपर्क किया.

ये भी पढ़ें- Trax Cruiser :पर्यटक अब ट्रैक्स क्रूज़र से कर सकेंगे जंगल की सफारी, 11 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर सीएम ने किया रवाना

शेयर बाजार में पैसा लगाकर बड़ा मुनाफा कमाने का एक वीडियो देखने के बाद जब ऐसे दावे वाले कई वीडियो उसने देखे तो ठेकेदार को भरोसा हो गया. बिना सलाह-मशवरा उसने 40 लाख रुपए निवेश कर दिए. उसे अपने साथ हुई ठगी का पता तब चला जब वह सब कुछ गंवा चुका था.

ये भी पढ़ें- DAP Black Marketing: गोदाम में कहां से आया 500 बोरी डीएपी? सवाल पूछते ही मोबाइल बंद कर भागा मालिक

साइबर ठगों ने भरोसा जीतकर ठेकेदार से कई टुकड़ों में 40 लाख लिए

बताया जाता है कि शेयर बाजार में निवेश के लिए हिन नामक एक कंपनी से खुद ठेकेदार ने संपर्क किया और निवेश की इच्छा जताई थी. साइबर ठगों ने ठेकेदार का भरोसा जीतने के लिए निवेश के कई तरीके बताए और मुनाफे का सौदा बताकर कई टुकड़ों में 40 लाख रुपए ले लिए. फिर उन्होंने ठेकेदार को बताया गया कि सारा पैसा डूब गया.

शेयर बाजार में डूबा 40 लाख निकालने की तरकीब बता लूटे 90 लाख

साइबर ठगों ने 40 लाख रुपए गंवाने वाले ठेकेदार को शेयर बाजार में डूबा पैसा निकालने के लिए तरकीब बताई और अपने कई खातों में पीड़ित से 50 लाख रुपए और डलवाए. इसके लिए ठेकेदार को अपनी जमीन तक बेचनी पड़ गई. साइबर ठगों ने जब निवेश के सारे 90 लाख रुपए डूबने की बात बताई तो ठेकेदार को अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ.

ये भी पढ़ें- सीहोर के अच्छे दिन, 51 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की मिलेगी सौगात, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान 7 जून को दिखाएंगे हरी झंडी

ठेकेदार ने हिन नामक एक कंपनी को संपर्क किया और खुद शेयर बाजार में निवेश की इच्छा जताई थी. साइबर ठगों ने ठेकदार का भरोसा जीतने के लिए निवेश के कई तरीके बताए और मुनाफे का सौदा बताकर उससे कई टुकड़ों में 40 लाख रुपए लिए, फिर बताया कि उसका सारा पैसा डूब गया.

साइबर ठगों के हाथों गंवाए 90 लाख गंवाने के बाद थाने पहुंचा पीड़ित

साइबर ठगों के हाथों गंवाए कुल 90 लाख रुपए की शिकायत लेकर ठेकेदार संजय सिंह चौहान पुलिस के पास पहुंचे और ठगी का सारा किस्सा पुलिस की साइबर सेल शाखा से साझा किया. मामले पर एएसपी निरंजन शर्मा ने कहा कि पीड़ित से निवेश से जुड़े ट्रांजैक्शन और जरूरी दस्तावेज मांगे गए हैं, जिसके बाद जांच शुरू की जाएगी.

ये भी पढ़ें-Corona Infection: बघेल सरकार ने साल 2021 में छुपाए कोरोना मृतकों के वास्तविक आंकड़े? छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ रहे मरीज!

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close