विज्ञापन
This Article is From Jun 04, 2025

DAP Black Marketing: गोदाम में कहां से आया 500 बोरी डीएपी? सवाल पूछते ही मोबाइल बंद कर भागा मालिक

Raid in Warehouse: शिवपुरी जिले में डीएपी खाद के संकट से किसान हलकान है. खाद संकट की बड़ी वजह खाद कारोबारियों द्वारा की जा रही कालाबाजारी है. इससे इलाके के किसानों को रोजाना लाइनों में लगकर डीएपी खाद की उपलब्धता के लिए दिन रात एक करने पड़ रहे हैं.

DAP Black Marketing: गोदाम में कहां से आया 500 बोरी डीएपी? सवाल पूछते ही मोबाइल बंद कर भागा मालिक
500 sacks DAP fertilizer recovered in shivpuri

DAP Fertilizer: शिवपुरी जिले में डीएपी खाद के संकट के बीच लगातार कालाबाजारी हो रही है. मंगलवार को प्रशासन ने एक गोदाम में छापेमारी को अंजाम दिया, जहां से 500 बोरी डीएपी खाद बरामद किया गया. अधिकारियों ने जब गोदाम मालिक से 500 बोरी डीएपी खाद के बारे में पूछा तो गोदाम मालिक मोबाइल फोन बंदकर मौके से फरार हो गया. 

शिवपुरी जिले में डीएपी खाद के संकट से किसान हलकान है. खाद संकट की बड़ी वजह खाद कारोबारियों द्वारा की जा रही कालाबाजारी है. इससे इलाके के किसानों को रोजाना लाइनों में लगकर डीएपी खाद की उपलब्धता के लिए दिन रात एक करने पड़ रहे हैं.

Trax Cruiser :पर्यटक अब ट्रैक्स क्रूज़र से कर सकेंगे जंगल की सफारी, 11 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर सीएम ने किया रवाना

छापेमारी में प्रशासन ने एक गोदाम से बरामद किया 500 बोरी डीएपी खाद 

गौरतलब है डीएपी खाद की कालाबाजारी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शिवपुरी प्रशासन ने एक गोदाम से 500 बोरी डीएपी खाद को बरामद किया और बाद में गोदाम को सील कर दिया गया. बताया गया है कि गोदाम मालिक से 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा गया है और कहा गया है कि जवाब नहीं मिलने पर सख्त कानूनी कार्रवाई अंजाम दी जाएगी.

डीएपी खाद मिलने पर सवाल किया गया, तो भाग खड़ा हुआ गोदाम मालिक 

रिपोर्ट के मुताबिक डीएपी खाद की कालाबाजारी की सूचना मिलने पर मंगलवार को जिला प्रशासन द्वारा ग्राम ठर्रा नवीन तहसील के पास निर्मित एक गोदाम में छापेमारी की कार्रवाई की गई, जहां से 500 बोरी डीएपी खाद बरामद किया गया.  गोदाम में 500 बोरी से ज्यादा की डीएपी खाद मिलने पर गोदाम मालि से सवाल किया गया, तो वो भाग खड़ा हुआ.

दिनदहाड़े सड़क पर शराब की बोतल लेकर बैठ गए चार यार, खुलेआम जाम छलकाते नजर आए

शिवपुरी कृषि प्रशासन ने डीएपी खाद संकट के बीच छापेमारी में एक गोदाम से बरामद हुए 500 बोरी डीएपी के मामले में गोदाम मालिक अरुण कुमार वर्मा उर्फ बबलू के खिलाफ उर्वरक गुण नियंत्रण अधिनियम के तहत शुरू की है और अब मामले की जांच की जा रही है.

Missing Honeymoon Couple: लापता सोनम रघुवंशी का आखिरी ऑडियो, सास के साथ बातचीत का AUDIO हो रहा वायरल

कालाबाजारी के खिलाफ कार्रवाई करने गई टीम को खिड़की से दिखी बोरी

बताया जाता है डीएपी खाद की कालाबाजारी के खिलाफ कार्रवाई करने गई टीम को गोदाम में डीएपी खाद की बोरी खिड़कियों से दिखाई देने पर गोदाम मालिक अरुण कुमार वर्मा उर्फ बबलू को गोदाम खोलने के लिए कहा गया, लेकिन  चाबी लाने की बात कहकर गया तो दोबारा वापस नहीं आया और बाद में उसने अपना मोबाइल फोन भी बंद कर लिया.

उप संचालक कृषि यूएस तोमर द्वारा गठित टीम ने गोदाम में की छापेमारी 

छापेमारी में गोदाम में 500 बोरी डीएपी खाद बरामद होने पर फरार हुआ गोदाम मालिक वापस नहीं लौटा तो छापेमारी की कार्रवाई करने पहुंची उप संचालक कृषि यू. एस तोमर द्वारा गठित टीम ने काफी देर तक गोदाम मालिक का इन्तजार किया और गोदाम को सील कर नोटिस जारी कर दिया गया.

ये भी पढ़ें-Putu Vegetables: मटन, चिकन और पनीर पड़ गया फीका! जानें, क्यों इतनी डिमांड में है 800 रुपए किलो का 'पुटू'

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close