विज्ञापन

Viral News: टैंक फुल करवाया...और फिर बिना पेमेंट किए भागे कार सवार बदमाश, वायरल हो रहा है वीडियो 

Petrol Pump Loot: वारदात ग्वालियर-झांसी नेशनल हाइवे पर स्थित जय गुरुदेव पेट्रोल पंप पर हुआ, जहां एक महंगी कार में आए ड्राइवर ने सहायक से कार का टैंक फुल करने को कहा और बिना पेमेंट किए अपनी कार लेकर आगे बढ़ जाता है. घटना का वीडियो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. 

Viral News: टैंक फुल करवाया...और फिर बिना पेमेंट किए भागे कार सवार बदमाश, वायरल हो रहा है वीडियो 
Goons drive with payment at Petrol Pump

Gwalior Petrol Pump Loot: ग्वालियर जिले का एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक कार ड्राइवर एक पेट्रोल पंप पर डीजल भरवाने के बाद बिना पेमेंट किए भागता हुआ नजर आ रहा है. सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए वारदात का वीडियो ग्वालियर-झांसी नेशनल हाइवे पर स्थित जय गुरुदेव पेट्रोल पंप का बताया जा रहा है.

वारदात ग्वालियर-झांसी नेशनल हाइवे पर स्थित जय गुरुदेव पेट्रोल पंप पर हुआ, जहां एक महंगी कार में आए युवक ने पंप कर्मचारी से कार का टैंक फुल करने को कहा और बिना पेमेंट किए अपनी कार लेकर आगे बढ़ जाता है. घटना का वीडियो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. 

मजदूर को आया 314 करोड़ रुपए का Income Tax Notice, नोटिस देख पत्नी को चढ़ा बुखार

महंगी कार में सवार थे, डीजल के पैसे दिए बिना भागे युवक

रिपोर्ट के मुताबिक वायरल वीडियो हाइवे पर आईटीएम यूनिवर्सिटी के निकट स्थित जय गुरुदेव पेट्रोल पंप का हैं, जहां युवक डीजल भरवाने के बाद बिना पेमेंट किए भाग जाते हैं. बिना पैसे दिए भागे बदमाश एक महंगी कार में सवार थे, लेकिन उनके पास डीजल भरवाने के पैसे नहीं थे.

कार सवार युवक को फुल टैंक डीजल के लिए देने थे 5000

गौरतलब है ग्वालियर-झासी नेशनल हाइवे के पेट्रोल पम्प पहुंचे कार सवार बदमाशों ने पंप कर्मचारी से डीजल टेंक करने के लिए बोला, कर्मचारी ने कार की टैंक फुल कर दी. कार फुल टैंक करने के एवज में कार सवार युवक को कुल 5 हजार रुपए चुकाने थे, लेकिन पैसे चुकाने का समय आया तो कार चालक ने गाडी स्टार्ट कर तेजी से वहां से भाग निकले.

Indian Coins: हो जाएं सावधान! अगर आप भी एक या दो रुपए के सिक्के लेने से करते हैं इंकार?

इंटरनेट पर वायरल हो रहा वीडियो आईटीएम यूनिवर्सिटी के निकट स्थित जय गुरुदेव पेट्रोल पंप का हैं. कार सवार टैंक फुल करवाकर बिना पैसे दिए भागे युवक एक कार लग्जरी कार में सवार थे, शायद यही कारण था कि पंप कर्मचारी ने ऐसी किसी घटना की कल्पना नहीं की थी.

पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई पूरी वारदात

घटना देखकर पेट्रोल पम्प के कर्मचारी अवाक रह गए. पम्प पर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद गई. सीसीटीवी  फुटेज लेकर थाने पहुंचे पंप संचालक ने कार सवार बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है. फुटेज में लुटेरे साफ-साफ नजर आ रहे हैं. पुलिस आरोपियों की तलाश करने मे जुट गई. हैं.

ये भी पढ़ें-Drug Smuggling: बिना नंबर वाली Vitara ब्रेजा कार में 191 किलो नशीला पदार्थ लेकर जा रहे थे ड्रग तस्कर...

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close