विज्ञापन
This Article is From Jun 11, 2025

Cyber Cheat: ऑनलाइन अकाउंट में 5 -6 करोड़ रुपए बैलेंस दिखाकर साइबर ठगों ने ठेकेदार से लूटे 91 लाख रुपए

Cyber Fraud: साइबर ठगों ने पीड़ित ठेकेदार को शेयर बाजार में पैसा लगाकर बड़ी कमाई का लालच दिया था और फिर पीड़ित के एकाउंट में 5-6 करोड़ रुपए हुई कमाई का आभासी बैंंक बैलेंस दिखाया फिर टैक्स आदि का बहाना कर पीड़ित से विभिन्न अकाउंट्स में 91 लाख जमा करवा लिए.

Cyber Cheat: ऑनलाइन अकाउंट में 5 -6 करोड़ रुपए बैलेंस दिखाकर साइबर ठगों ने ठेकेदार से लूटे 91 लाख रुपए
Constructor of Gwalior cheated by cyber thugs 91 lakh

Gwalior Cyber Crime: ग्वालियर जिले में स्टॉक मार्केट में पैसा दोगुना और चौगुना कराने के लालच देकर साइबर ठगों ने एक ठेकेदार के साथ 91 लाख रुपए की ठगी को अंजाम दिया था. ग्वालियर पुलिस ने साइबर ठगों द्वारा की गई 91 लाख रुपए के ठगी के मोड्स ऑपरेंडी का अब खुलासा किया है. 

साइबर ठगों ने पीड़ित ठेकेदार को शेयर बाजार में पैसा लगाकर बड़ी कमाई का लालच दिया था और फिर पीड़ित के एकाउंट में 5-6 करोड़ रुपए हुई कमाई का आभासी बैंंक बैलेंस दिखाया फिर टैक्स आदि का बहाना कर पीड़ित से विभिन्न अकाउंट्स में 91 लाख जमा करवा लिए.

ये भी पढ़ें- Raja Raghuvanshi Murder: बड़े भाई का सनसनीखेज खुलासा, सोनम ने शादी के पहले सोच लिया था कि राजा को उतारेंगे मौत के घाट!

शेयर बाजार में पैसा बनाने की लालच में ठेकेदार को जमीन तक बेचनी पड़ी

रिपोर्ट के मुताबिक शेयर बाजार में पैसा डबल-ट्रिपल करने की लालच में ठेकेदार को अपनी जमीन तक बेचनी पड़ी. पीडित ठेकेदार संजय सिंह चौहान से ठगों ने कई टुकड़ों में करीब 91 लाख रुपए जमा करवाए.  ठेकेदार को ठगे जाने का पता चला तो साइबर सेल पहुंचकर मामले की शिकायत की. पुलिस ने मामला दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ठेकेदार संजय सिंह चौहान की शिकायत पर जांच में जुटी ग्वालियर पुलिस

साइबर ठगों के हाथों 91 लाख रुपए गंवाने वाले पीड़ित ठेकेदार संजय सिंह चौहान की शिकायत पर ग्वालियर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. ठेकदार ने बताया कि ठगों ने पीड़ित का भरोसा जीतने के लिए उसके ऑनलाइन अकाउंट में 5-6 करोड़ रुपए का बैलेंस भी दिखाया, फिर पैसे निकालने के लिए कई टुकड़ों में पीड़ित से 91 लाख रुपए लिए.

ये भी पढ़ें- क्लीनिक आए मरीज को डॉक्टर ने ऐसे लिखकर दी दवा की पर्ची, कोई भी मेडिकल स्टोर नहीं कर पाया डीकोड!

शेयर बाजार में पैसा लगाकर बड़ा मुनाफा कमाने का एक वीडियो देखने के बाद जब ऐसे दावे वाले कई वीडियो उसने देखे तो ठेकेदार को भरोसा हो गया. बिना सलाह-मशवरा उसने 40 लाख रुपए निवेश कर दिए. उसे अपने साथ हुई ठगी का पता तब चला जब वह सब कुछ गंवा चुका था.

ये भी पढ़ें- Raja Raghuvanshi murder case: सोनम रघुवंशी आज खोलेगी पति की हत्या से जुड़े सारे राज, SIT की पूछताछ में होगा सच का पर्दाफाश

शेयर बाजार में निवेश का वीडियो देख ठेकेदार ने कंपनी से संपर्क किया

रिपोर्ट के मुताबिक मां के निधन के बाद दीनदयाल नगर निवासी पीड़ित ठेकेदार संजय सिंह चौहान अकेला हो गया था और उसका अधिक समय मोबाइल फोन पर बिताने लगा. बताया जाता है कि सोशल मीडिया पर रील देखते समय एक दिन शेयर बाजार में बड़े मुनाफे का दावा करने वाला वीडियो देखकर उसने अपना पैसा निवेश करने के लिए कंपनी से संपर्क किया.

Latest and Breaking News on NDTV

साइबर ठगों के हाथों गंवाए 91 लाख गंवाने के बाद थाने पहुंचा पीड़ित

साइबर ठगों के हाथों गंवाए कुल 91 लाख रुपए की शिकायत लेकर ठेकेदार संजय सिंह चौहान पुलिस के पास पहुंचे और ठगी का सारा किस्सा पुलिस की साइबर सेल शाखा से साझा किया. मामले पर एएसपी निरंजन शर्मा ने कहा कि पीड़ित से निवेश से जुड़े ट्रांजैक्शन और जरूरी दस्तावेज मांगे गए हैं, जिसके बाद जांच शुरू की जाएगी.

ये भी पढ़ें-Game Backfired: चोरों ने चलती लाइन में उतारे थे 53 खंभों के तार, पकड़े जाने के डर से वाहन छोड़कर भागे

11 जनवरी 2025 को पीड़ित के मोबाइल पर एक अंजान नंबर से कॉल आया. कॉलर ने खुद को आयशा सिथिका बताते हुए कहा कि वह स्टॉक मार्केट की कंपनी हेम्स सिक्योरिटी में असिस्टेंट मैनेजर है. उसने कंपनी में इन्वेस्ट करने पर 10 से 30 प्रतिशत का प्रॉफिट का दावा किया.

ये भी पढ़ें-Good News: MP सरकार दे रही है कृषि आधारित उद्योगों को 50 फीसदी तक की सब्सिडी, सीएम मोहन ने किया ऐलान

1.5 करोड़ रुपए का फायदा हुआ तो ठेकेदार का अकाउंट फ्रीज हो गया

गौरतलब है साइबर ठगों ने शेयर ट्रेडिंग में इंवेस्टमेंट कराने के नाम पर ठेकेदार का पहले भरोसा जीता. निवेश किए पैसों में से ठेकेदार ने एक बार 79 हजार रुपए निकाले, तो 24 घंटे के अंदर पैसे उसके अकाउंट में आ गए. दूसरी बार शेयर में 1.5 करोड़ रुपए का फायदा हुआ तो ठेकेदार ने 25 लाख रुपए निकालना चाहे, लेकिन अकाउंट फ्रीज हो गया.

हेम्स सिक्योरिटी कंपनी को असिस्टेंट मैनेजर ने नंबर वन कंपनी बताया

हेम्स सिक्योरिटी में असिस्टेंट मैनेजर आयशा ने बताया कि उनकी कंपनी कानूनी रूप से एक नंबर कंपनी है, आपका पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहेगा। इसके बाद www.hem.com की लिंक भेजी. जब कारोबारी ने लिंक डाउनलोड की तो वेबसाइट पर उसकी आईडी-80728 संजय सिंह चौहान नाम से बनी हुई थी. इसके बाद कई अकाउंट में उससे रुपए डलवाए गए.

साइबर ठगों ने शेयर ट्रेडिंग में हुए फायदे में से ठेकेदार ने एक बार 79 हजार रुपए निकाले, तो 24 घंटे के अंदर पैसे उसके अकाउंट में आ गए. दूसरी बार शेयर में 1.5 करोड़ रुपए आए और ठेकेदार ने 25 लाख रुपए निकालना चाहे, लेकिन उसका अकाउंट फ्रीज हो गया.

91 लाख रुपए लुटाने के बाद ठेकेदार को ठगी व धोखाधड़ी का एहसास हुआ

पीड़ित ने बताया कि अकाउंट में 1.5 करोड़ रुपए का फायदा दिखा तो उसका अकाउंट फ्रिज कर दिया गया और अकाउंट को अन-फ्रीज करने के लिए 42 लाख रुपए की गई. कहा गया कि टैक्स है, उसे चुकाने के बाद 1.5 करोड़ रुपए निकाल सकेंगे. कुछ दिन बाद सभी के मोबाइल फोन बंद आने लगे. तब ठेकेदार को धोखाधड़ी के शिकार होने का एहसास हुआ.

ये भी पढ़ें-रात 10 बजे दफ्तर में पहुंचे डिप्टी कलेक्टर को पुलिस ने कर लिया अरेस्ट, जानिए क्या है पूरा मामला?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close