विज्ञापन

Game Backfired: चोरों ने चलती लाइन में उतारे थे 53 खंभों के तार, पकड़े जाने के डर से वाहन छोड़कर भागे

Wire Cut Gang: बिरसिंहपुर क्षेत्र के बेरहना विद्युत उपकेंद्र के हलावन गांव में सुबह लगभग 3.40 पर जेई को सूचना मिली कि गांव के तिराहे पर एक माल वाहक वाहन के साथ कुछ लोग खड़े है. खबर लगते ही जेई टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मौके पर ग्रामीणों को सतर्क कर दिया.

Game Backfired: चोरों ने चलती लाइन में उतारे थे 53 खंभों के तार, पकड़े जाने के डर से वाहन छोड़कर भागे
Gang took down 53 poles wires in Satna

ThievesTook Down 53 Poles Wres: सतना जिले में चलती लाइन में 53 खंभों से बिजली के तारों की चोरी करने वाले गैंग को मंगलवार को ग्रामीणों की सतर्कता और बिजली कंपनी की सक्रियता से मुंह की खानी पड़ गई. इलाके में तार चोर गैंग की सूचना पर जेई ने ग्रामीणों को सतर्क कर दिया, जिससे गैंग को चोरी के तारों से भरा वाहन छोड़कर भागना पड़ा. 

बिरसिंहपुर क्षेत्र के बेरहना विद्युत उपकेंद्र के हलावन गांव में सुबह लगभग 3.40 पर जेई को सूचना मिली कि गांव के तिराहे पर एक मालवाहक वाहन के साथ कुछ लोग खड़े है. खबर लगते ही जेई टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मौके पर ग्रामीणों को सतर्क कर दिया.

रात 10 बजे दफ्तर में पहुंचे डिप्टी कलेक्टर को पुलिस ने कर लिया अरेस्ट, जानिए क्या है पूरा मामला?

पकड़े जाने के डर से वाहन, बिजली के तार और तार कटर छोड़कर भागे बदमाश

चलती लाइन में खंभों से तार उतारने में उस्ताद गिरोह के सदस्यों ने मंगलवार सुबह वाहन लेकर हलावन गांव में बिजली के खंभों से तार उतारने पहुंचे थे, लेकिन जेई की सतर्कता से चोरों का खेल बिगड़ गया. पकड़े जाने के डर से चोर वाहन क्रमांक एमपी 17 जी 2127 छोड़कर भाग गए. वाहन में काफी मात्रा में बिजली तार एवं तार काटने का कटर बरामद किया गया. 

जेई ने बताया कि गिरोह के वाहन से बरामद तार क्षेत्र के 53 खंभों से उतार गए हैं

जेई सुनील मिश्रा ने बताया कि बरामद तार क्षेत्र के 53 खंभों से उतार गए हैं. उन्होंने बताया कि पिछले काफी समय से क्षेत्र में तार चोर गिरोह सक्रिय है. दो दिन पहले भी अमुआ के पास खंभों से कटी तार बरामद की गई थी. जेई ने सभापुर थाने में मामले की शिकायत की है. पुलिस अब तार चोर गिरोह की जांच में जुटी है.

सोनम जब रोती-बिलखती यूपी के गाजीपुर के ढाबे पर पहुंची तो क्या हुआ? जानिए इस रिपोर्ट में

चलती लाइन में खंभों से तार उतारने में उस्ताद गिरोह के सदस्यों ने मंगलवार सुबह वाहन लेकर हलावन गांव में बिजली के खंभों से तार उतारने पहुंचे थे, लेकिन जेई की सतर्कता से चोरों को वाहन छोड़कर भागना पड़ा, जिसमें बिजली तार व तार कटर बरामद किया गया.

तार चोर गिरोह को पकड़ने के लिए जेई सुनील मिश्रा ने बनाया था वॉट्सएप ग्रुप

जेई सुनील मिश्रा ने बताया कि लगातार खंभों से बिजली तार चोरी होने की घटना को देखते हुए उन्होंने एक वॉट्सएप ग्रुप बनाया था, जिसमें उनकी टीम के कर्मचारियों समेत ग्रामीणों को जोड़ा गया था. इसके साथ ही मुखबिर तंत्र को भी एक्टिवेट किया गया था. उन्होंने बताया कि अमुआ विद्युत केंद्र में हुई चोरी की 2 वारदातों में चोरी हुए तार बरामद कर लिए गए हैं.

ये भी पढ़ें-Viral Video: इंटरनेट पर वायरल हुए शहीद आकाश राव गिरेपुंजे, नक्सल IED ब्लास्ट में गई थी जान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close