Road Accident in Gwalior: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में एडिशनल एसपी गजेंद्र वर्धमान की खड़ी कार में एक कंटेनर ने जबरदस्त टक्कर मार दी. इस घटना कार में बैठे एक पुलिस आरक्षक चालक अजय वास्कले की मौके पर ही मौत हो गई है. घटना में एडिशनल एसपी की पत्नी और दो बच्चे घायल हैं. हालांकि एडिशनल एसपी को चोटें नहीं आईं है और वो बाल बाल बच गए.
पत्नी और बच्चे की हालत खतरे से बाहर
वहीं एडिशनल एसपी की पत्नी और बच्चे की हालत खतरे से बाहर है. उन्हें अस्पताल से उपचार के बाद बंगले ले जाया गया, जहां दोनों का इलाज होगा. एडिशनल एसपी वर्धमान अपने परिवार के साथ कुछ दिन पहले अपने घर गए हुए थे और वहां से लौटकर ग्वालियर आ रहे थे.
पंचर बनवाने के लिए हाईवे पर रोकी थी कार
ग्वालियर से लगभग 30 किलोमीटर पहले घाटीगांव के समीप नेशनल हाइवे पर उनकी कार पंचर हो गई थी. ड्राइवर ने कार को पंचर बनवाने के लिए कार को खड़ी की थी, तभी कंटेनर ने आकर कार को टक्कर मार दी. इस घटना में आरक्षक अजय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एडिशनल एसपी की पत्नी और बच्चे घायल हो गए, जिन्हें तत्काल ग्वालियर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं दोनों की हालत खतरे से बाहर होने के बाद इलाज के लिए बंगले पर शिफ्ट कर दिया है.
आरक्षक अजय ग्वालियर में थे पदस्थ
पुलिस के अनुसार, यह घटना घाटीगांव थाना क्षेत्र के घाटीगांव बनखेड़ी मंदिर के पास की है. पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर लिया है. आरक्षक अजय ग्वालियर में पदस्थ थे.
ये भी पढ़े: लाडली बहनों को रक्षाबंधन पर खुशखबरी! CM मोहन 1.29 करोड़ महिलाओं के खाते में आज डालेंगे 1897 करोड़