Gwalior Collector Letter Head Scam: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर की कलेक्टर रुचिका चौहान के लेटरहेड का दुरुपयोग (Abuse of Collector Letter Head) का एक गंभीर मामला सामने आया है. इस मामले की शिकायत कलेक्टर तक पहुंची. यह दुरुपयोग सीएमएचओ ऑफिस (CMHO Office Gwalior) की ओर से सामने आया है. इसके आधार पर एक अधिकारी को सरकार में निलंबित भी कर दिया गया है. एनएसवी रिसोर्स सेंटर में नकद भुगतान को लेकर अक्टूबर में सीएमएचओ ने सरकार को पत्र भेजा था. इसमें कलेक्टर के लेटरहेड का यूज किया गया. इस पत्र की कलेक्टर को न जानकारी दी गई और न ही उनसे अनुमोदन लिया था.
शिकायत में लिखी गई ये बात
लेटरहेड के गलत उपयोग के मामले में शिकायत करने वाले एनएसवी रिसोर्स सेंटर के कॉर्डिनेटर डॉ. हेमशंकर शर्मा हैं. उन्होंने शिकायत में बताया कि कलेक्टर के लेटरहेड पर कूटरचना कर पत्र भोपाल भेजा है. इस मामले में सीएमएचओ डॉ. सचिन श्रीवास्तव के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की मांग आयुक्त स्वास्थ्य सेवाओं से लेकर कलेक्टर तक से की गई है. मामला उजागर होने के बाद इस मामले की जांच अपर कलेक्टर कुमार सत्यम को सौंपी है.
फर्जी पत्र में भी सामने आई गलती
सीएमएचओ ग्वालियर द्वारा जारी इस पत्र में खास बात रही कि अक्टूबर 2024 के इस पत्र की प्रतिलिपि कलेक्टर जिला ग्वालियर को सूचनार्थ और आवश्यक कार्रवाई किए जाने का लेख है, जो संभव नहीं है. उक्त शिकायत पत्र कार्यालय कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट की स्थापना शाखा से जारी होने का लेख है, जबकि ऐसे शिकायत पत्र शिकायत शाखा से जारी किए जाते हैं. पत्र पर जावक क्रमांक 7709 लिखा गया है. उक्त जावक क्रमांक भी कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट के कार्यालय का नहीं है.
ये भी पढ़ें :- Narmadapuram Scam: कलेक्टर के बना लिए फर्जी हस्ताक्षर और सील, आदिवासियों के जमीन की खरीद-बेच का चला रहे थे धंधा
सीएमएचओ ने कही ये बात
शिकायतकर्ता डॉ. हेमशंकर ने कुछ दिनों पहले ही कलेक्टर से मिलकर मामले में शिकायती पत्र सौंपा और लेटरहेड भी दिखाया. कलेक्टर रुचिका चौहान ने इस मामले को गंभीरता से लिया. उन्होंने बताया कि सीएमएचओ की ओर से मेरे कार्यालय के लेटरहेड पर पत्र जारी किया गया है. वह पत्र सही है या नहीं इसकी जांच अपर कलेक्टर को सौंपी गई है. दूसरी तरफ, सीएमएचओ डॉ. सचिन श्रीवास्तव का कहना है कि पत्र भेजते समय टंकण की त्रुटि हुई है. इस गलती को सुधारकर दोबारा पत्र भेजा गया था.
ये भी पढ़ें :- Indore: हरीश बनकर किया रेप, धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव... आरोपी के भाई ने की जबरदस्ती, तीन महिला सहित 6 पर केस दर्ज