विज्ञापन

Narmadapuram Scam: कलेक्टर के बना लिए फर्जी हस्ताक्षर और सील, आदिवासियों के जमीन की खरीद-बेच का चला रहे थे धंधा

Big Scam News: नर्मदापुरम में कलेक्टर के फर्जी सील और साइन बनाकर धोखाधड़ी करने के मामले में पहले ही पटवारी निलंबित हो चुके हैं. अब इसमें नया मामला सामने आया है, जहां इन फर्जी दस्तावेजों की मदद से आदिवासियों की जमीन की खरीद-बेच की जा रही थी. मामले में FIR दर्ज हो गया है और आगे की जांच की जा रही है. 

Narmadapuram Scam: कलेक्टर के बना लिए फर्जी हस्ताक्षर और सील, आदिवासियों के जमीन की खरीद-बेच का चला रहे थे धंधा
पुलिस कर रही कलेक्टर के फर्जी सील और साइन मामले में जांच

Collector Fake Seal and Signature: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नर्मदापुरम (Narmadapuram) जिले से फर्जीवाड़ा का बड़ा खुलासा हुआ है. यहां कलेक्टर के फर्जी हस्ताक्षर और कलेक्ट्रेट (Collector Fake Signature and Seal) की फर्जी सील से आदिवासी की जमीन बेचने और उसका नामांतरण करने का धंधा चल रहा था. मामले में धोखाधड़ी की एफआईआर (Fraud FIR) हुई है. सिवनीमालवा थाने में पुलिस ने जमीन खरीदने और बेचने वाले पांच आरोपियों के अलावा सर्विस प्रोवाइडर और पटवारी को भी आरोपी बनाया गया है. जमीन बेचने का मामला सिवनीमालवा के सीरूपुरा गांव का है.

फर्जी दस्तावेज के साथ कर रहे थे धोखाधड़ी

उल्लेखनीय है कि जिन दस्तावेजों के आधार पर आरोपी भूमि का विक्रय, पंजीयन और नामांतरण कर रहे थे, वो पूरे तरीके से फर्जी रहे. नर्मदापुरम कलेक्टर के फर्जी हस्ताक्षर और फर्जी सील लगाकर जमीन को बेचा और नामांतरण कराया जा रहा था. अनुमति के प्रकरण क्रमांक और जावक क्रमांक भी फर्जी बताए गए हैं. अब इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस एक्शन में आई है.

ये भी पढ़ें :- CG News: सात साल बाद भी मिर्च प्रोसेसिंग यूनिट में नहीं शुरू हो पाया काम, लाखों की मशीन कबाड़

सात आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज

सिवनी मालवा थाना प्रभारी अनूप उईके ने बताया कि फर्जी दस्तावेज के साथ धोखाधड़ी करने के मामले में कुल सात आरोपियों के खिलाफ कलेक्टर के फर्जी हस्ताक्षर और सील का दुरूपयोग करने के अपराध में दर्ज किए गए हैं. आरोपियों में विक्रेता पुष्पेंद्र बड़कुड़, उनकी मां श्रीमना बड़कुड़, क्रेता सोनाली खंडेलवाल, प्रेरणा खंडेलवाल, अनुराग जलखरे, पटवारी नरेंद्र सोलंकी और सर्विस प्रोवाइडर आशुतोष गुर्जर शामिल हैं.

ये भी पढ़ें :- Rewa Crime: प्रेमिका ने खाया जहर तो प्रेमी ने उसके घर वालों को बताया, अस्पताल पहुंचे तो गायब हुआ...

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close