विज्ञापन
This Article is From Sep 04, 2023

ग्वालियर : होमवर्क पूरा न करने पर कोचिंग संचालक ने 8वीं के छात्र को बुरी तरह पीटा, केस दर्ज

पुलिस ने कोचिंग संचालक चंद्रकांत मिश्रा, प्रेम शर्मा, टीचर अभिषेक,राहुल और संकेत के खिलाफ मारपीट और किशोर न्याय अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ग्वालियर : होमवर्क पूरा न करने पर कोचिंग संचालक ने 8वीं के छात्र को बुरी तरह पीटा, केस दर्ज
8वीं के छात्र को बुरी तरह पीटा
ग्वालियर:

ग्वालियर के एक कोचिंग सेंटर में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक स्टूडेंट को होमवर्क पूरा न करने पर टीचर्स द्वारा उसे टेबल पर लेटाकर प्लास्टिक की रॉड और डंडों से पीटा गया. इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आपराधिक केस दर्ज कर लिया है. हालांकि इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. ये घटना महाराजपुर थाना क्षेत्र की है.

8वीं कक्षा का है छात्र

घटना ग्वालियर के दीनदयाल नगर में स्थित प्राइम कोचिंग संस्थान की बताई जा रही है. इस कोचिंग संस्थान में पढ़ने वाले कक्षा 8वीं के एक स्टूडेंट ने कोचिंग का होमवर्क पूरा नहीं किया. जब क्लास में यह बात कोचिंग के संचालक और टीचर्स ने सुनी तो वह आग बबूला हो गए. उन्होंने पहले तो डंडे से छात्र की हथेली पर मारा और उसके बाद उसे टेबल पर लेटाकर प्लास्टिक के पाइप से भी पीटा गया. इससे उस छात्र के शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान बन गए. उसकी पीठ और हाथ पर पिटाई के घाव भी बन गए.

ये भी पढ़ें- पहले की हवाई फायरिंग, फिर चाकू से गोदा.. इंदौर में बदमाशों ने की एक युवक की हत्या

पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की

13 साल के इस बच्चे ने कोचिंग की घटना घर पर नहीं बताई, लेकिन जब परिजनों ने उसे कराहते हुए देखा तो उससे पूछताछ की और कपड़े उतरवाकर देखा तो वे उसे जख्म देखकर घबरा गए. इसके बाद बच्चे ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी परिजन को दी. परिजन रविवार रात महाराजपुरा थाना इलाके में पहुंचे और पुलिस को सारी जानकारी दी. पुलिस ने कोचिंग संचालक चंद्रकांत मिश्रा, प्रेम शर्मा, टीचर अभिषेक,राहुल और संकेत के खिलाफ मारपीट और किशोर न्याय अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें-  MP में मंडी शुल्क घटाने की मांग पर अड़े कारोबारी, 230 मंडियों में बेमियादी हड़ताल शुरू

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close