
Gangrape case in Gwalior: ग्वालियर में सात महीने पहले जिस मौत को हादसा माना जा रहा था उसमें अब खौफनाक कहानी सामने आई है. जिसके मुताबिक ये गैंगरेप और हत्या का मामला है और इसे अंजाम दिया है साढू ने अपने भांजे के साथ मिलकर. जो खुलासा हुआ है उसके मुताबिक जीजा ने साली और साढ़ू को घर पर निमंत्रण दिया और फिर साली के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. जब साली के पति ने इसका विरोध किया तो साढ़ू ने पत्थर पर पटक कर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद पीड़ित महिला के मासूम बच्चे को (यानी भांजे) को बंधक बना कर हत्या को हादसा बताने वाला बयान दिलवाया. घटना 30 दिसंबर 2024 घासमंडी ग्वालियर की है. पीड़ित परिवार ने यह सारी सच्चाई पुलिस को बताई लेकिन पुलिस ने इसे अनसुना कर दिया.जिसके बाद पीड़िता ने इस मामले पर कोर्ट का दरवाजा खट खटाया. इसके बाद कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर गैंगरेप की घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
साढ़ू ने निमंत्रण देकर बुलाया, गैंगरेप किया
भिंड निवासी एक 24 साल की महिला ने कोर्ट में याचिका दायर कर बताया कि उसकी शादी मालनपुर निवासी 25 साल के युवक के साथ हुई थी. विवाहिता की बड़ी बहन का पति यानी जीजा उस पर शुरू से ही गंदी नजर रखता था.30 दिसंबर 2024 को जीजा ने साली के मोबाइल पर कॉल कर कहा- आज उसके घर उसके पति और बच्चे के साथ निमंत्रण हैं. जिसके बाद साली गोला का मंदिर पर पहुंची.वहां से जीजा साली को अपने साथ घर ले गया. कुछ देर बाद साली का पति (साढू) भी उसके घर पहुंच गया. इसी दौरान वहां जीजा का भांजा करण और एक दूसरा युवक भी आ गया. पहले तो बातचीत का दौर चला फिर जीजा के प्रस्ताव पर शराब की पार्टी शुरू हो गई. सभी ने मिलकर साली के पति को खूब शराब पिलाई. रात 11.30 बजे तक जब साली का पति नशे में धुत हो गया तो जीजा, उसके भांजे और दूसरे युवक ने महिला के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया. इसी बीच शराब के नशे में धुत्त पीड़ित महिला के पति ने विरोध किया तो साढ़ू ने उसे पास ही पत्थर पर दे मारा. साढ़ू ने दो बार ऐसा किया जिससे पीड़ित के पति की मौत हो गई. इसके बाद जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो वहां मौत की पुष्टि हुई.
बच्चे को बंधक बनाकर पीड़िता को चुप कराया
इसी बीच आरोपियों ने महिला के तीन साल के बच्चे को अपने कब्जे में लेकर बंधक बना लिया. साढ़ू ने पीड़ित साली को धमकी दी- वहां किसी को यह बात बताएगी तो बेटे की हत्या कर दी जाएगी.जिससे डर कर महिला ने पुलिस को बयान दिया था कि उसके पति की छत से गिरने पर मौत हुई है. पुलिस भी इसी के मुताबिक जांच को आगे बढ़ाने लगी. लेकिन कुछ दिन बाद महिला ने थाने पहुंचकर पुलिस को वारदात के दिन की पूरी सच्चाई बताई.आरोप है कि महिला की कहानी सुनने के बाद भी पुलिस ने इसी गंभीरता से नहीं लिया और उसे थाने से चलता कर दिया. इसके बाद पीड़ित महिला ने कोर्ट का सहारा लिया. महिला की बात सुनने के बाद कोर्ट के पुलिस को केस दर्ज करने का निर्देश दिया. इसके बाद अब पुलिस ने गैंगरेप और हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. ग्वालियर के सीएसपी रोबिन जैन ने बताया कि जिन पर भी आरोप है पुलिस उनसे पूछताछ करेगी और जांच में जो सामने आएगा उसके अनुसार सभी उचित कार्रवाई करेगी.
ये भी पढ़ें: Crime News: घर से निकली युवती देर रात तक नहीं लौटी घर, कुएं में सुबह तैरता मिला शव