Bangladeshi woman found in Gwalior: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक बार फिर बांग्लादेशी कनेक्शन सामने आया है. पुलिस ने पॉश इलाके गोविंदपुरी से एक फ्लैट में छापा मारकर एक युवती को हिरासत में लिया है, जिसके पास से बंग्लादेशी होने के सबूत मिले हैं. वो बगैर किसी वैध दस्तावेज के यहां गैर कानूनी ढंग से रह रही थी. पुलिस ने एक युवक को भी हिरासत में लिया है, जो उसका फ्रेंड भी है. फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है.
अवैध रूप से भारत आईं युवती
एसएसपी धर्मवीर सिंह ने पुष्टि करते हुए कहा कि एक युवती अवैध रूप से भारत आईं और ग्वालियर में रह रही थी. उसे हिरासत में ले लिया गया है.
पुलिस को सूचना मिली थी कि विश्वविद्यालय इलाके मे एक संदिग्ध बंगलदेशी महिला एक फ्लैट में रह रही है. विवि थाना पुलिस ने पहले इसकी गोपनीय ढंग से तस्दीक की, जब मामला सही लगा तो पुलिस ने उस फ्लैट में जाकर युवती से पूछताछ की और फ्लैट की तलाशी ली. इस दौरान उसके पास से बांग्लादेश के दस्तावेज मिले हैं. हालांकि वो भारतीय नागरिकता से जुड़े कोई दस्तावेज पुलिस को नहीं दिखा सकी. देर रात से युवती से यूनिवर्सिटी थाने में पूछताछ चल रही थी.
पुलिस ने युवती को हिरासत में लिया
युवती जिसके जरिये यहां आई, उसे भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. युवती के मोबाइल में कई संदिग्ध नंबर और चैट रिकार्ड भी मिले हैं. जिनकी पड़ताल की जा रही है.
देह व्यापार के लिए युवती को लाया गया भारत
अब तक की पूछताछ मे सामने आया है कि महिला ढाका के एक दलाल अनीस शेख के जरिये उसे देह व्यापार के धंधे में धकेला गया. इसके बाद भारत भेज दिया गया. ग्वालियर में वह राजेंद्र नामक युवक के संपर्क में थी. यहां भी वो अनैतिक कामों में लिप्त थी. पूछताछ में युवती ने पुलिस को बताया कि उसके जैसी और भी युवतियों को देह व्यापार के लिए लाया गया, जो अलग-अलग शहरों में हैं.
तलाशी के दौरान कमरे से मिले बांग्लादेशी साक्ष्य
बताया गया कि एएसपी विदिता डागर के नेतृत्व में सीएसपी यूनिवर्सिटी हिना खान व उनकी टीम ने छापा मारा. फ्लैट में युवती एक युवक के साथ मिली. दोनों को हिरासत में लिया गया. जब युवती से उसके पहचान-पत्र व अन्य दस्तावेज मांगे तो नहीं दिखा सकी. कमरे की तलाशी में उसके बांग्लादेशी होने के अनेक साक्ष्य मिले. इसके बाद उसे विवि थाने ले जाया गया, जहां उससे पुलिस और अन्य एजेंसियो की पूछताछ चल रही है.
8 महीने से ग्वालियर में रह रही थी युवती
युवती ने पुलिस को बताया कि वह करीब आठ माह से यहां रह रही थी. वह ढाका की रहने वाली है. ढाका से कोलकाता पहुंची थी. इसके बाद दिल्ली से ग्वालियर आ गई.
बता दें कि इससे पहले महाराजपुरा इलाके में एक बांग्लादेशी परिवार रहते हुए मिला था. इस परिवार के लिए पुलिस लाइन में ही डिंटेशन सेंटर बनाया गया है. इसे फिलहाल डिटेंसन सेंटर मे रखा गया है.
ये भी पढ़ें: फूलों की वर्षा, ढोल-नगाड़ों की गूंज... आतिशबाजी के साथ क्रांति गौड़ का घुवारा में हुआ भव्य स्वागत
ये भी पढ़ें: सूचना संकलन कर्मचारी ने महिला के साथ की अभद्रता, बच्चों को भी लाठियों से पीटा, दोषी के खिलाफ नहीं हुई कार्रवाई