बीजेपी कार्यसमिति की बैठक ग्वालियर में हुई. इसमें शामिल होने देश के गृहमंत्री अमित शाह विशेष विमान से ग्वालियर पहुंचे. बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरा और उन्हें एकजुट किया. गृहमंत्री 2023 के विधानसभा और 2024 के लोकसभा चुनावों को लेकर काफी गंभीर दिखे.
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तौमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, भूपेंद्र यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने गृह मंत्री की अगवानी की. इस बैठक के दौरान यहां सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद रहे.
अमित शाह के स्वागत में लगे "भारत माता की जय" के नारेगृहमंत्री अमित शाह के मंच पर जाते ही पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट और भारत माता की जय के नारों से गूंजने लगा. जीवाजी विश्वविद्यालय स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में ये बैठक हुई. गृहमंत्री ने कहा कि 1925 में जब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना हुई थी तब से आज तक हम लोगों ने जो सपने देखे थे वो अब पूरे हो रहे हैं. उन्होंने अपने भाषण में कुशाभाऊ ठाकरे जी, राजमाता जी और अटल जी के सपनों के पूरे होने की बात कही.
अमित शाह ने कहा कि 2024 में भी हमारी सरकार बनेगी, उन्होंने 2023 के चुनाव को बहुत महत्वपूर्ण बताया और कहा कि हमे इसे जीतने की जरूरत है. ग्वालियर - चंबल के आसपास के क्षेत्र में बीजेपी में अंदरखानी कुछ समस्या चल रही थी, पूर्व कांग्रेसी ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक और बीजेपी के पुराने समर्थकों में कुछ अनबन चल रही थी जो कि कई मौकों पर सामने भी आई थी. 2018 में बीजेपी इस क्षेत्र में बहुत कम सीट जीत पाई थी. इन सबको को देखते हुए अमित शाह की ये बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. शाह की बैठक के बाद बीजेपी की अंदरूनी समस्या खत्म होने की संभावना के साथ आगामी चुनावों में इस क्षेत्र में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.
गृहमंत्री अमित शाह को देख कार्यकर्ता हुए गदगदअमित शाह ने ग्वालियर को राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी के पुण्य से सींची हुई भूमि बताया. शाह ने कहा कि मध्य प्रदेश में सबसे अधिक चुनाव जीतने का रिकॉर्ड है. इस बार छिंदवाड़ा की सीट जीतकर विजय संकल्प की शुरूआत करेंगे.अमित शाह ने अपने भाषण में मध्य प्रदेश में 150 सीटें जीतने की बात कही. वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने मध्य प्रदेश में 2018 के चुनावों के बारे में कहा कि 2018 का चुनाव हम हारे नहीं थे, एक लाख वोट हमें अधिक मिले थे, प्रदेश की जनता कांग्रेस को अच्छी तरह से जान गई हैं, इस बार राष्ट्रवाद की विजय होगी.
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि 2003 से पहले चंबल के बीहड़ों में डकैत रहते थे. भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही एक साल के भीतर डाकुओं का सफाया कर दिया था. प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने अनेक कल्याणकारी कार्य किए हैं. ग्वालियर में बीजेपी कार्यसमिति की बैठक आठ साल के बाद हुई है.
बीजेपी के कई और बड़े नेताओं ने बैठक को संबोधित किया. सभी नेताओं की प्राथमिकता पार्टी में एकता बनाए रखना और 2023 के विधानसभा और 2024 के लोकसभा के चुनावों में जीत हासिल करना ही रहा.