विज्ञापन
This Article is From Aug 22, 2023

ग्वालियर :प्रेम प्रसंग में युवक की चाकू से गोदकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

ग्वालियर में प्रेम प्रसंग के चलते सब्जी काटने वाले धारदार चाकू से एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक युवक कुछ महीने पहले आरोपी के ही मकान में रहता था और वो फिलहाल आरोपी के महिला रिश्तेदार से मिलने उसके घर आया था.

ग्वालियर :प्रेम प्रसंग में युवक की चाकू से गोदकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
चाकू से गोदकर युवक की हत्या
ग्वालियर:

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में प्रेम प्रसंग में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई. दरअसल आरोपी के महिला रिश्तेदार से युवक का प्रेम प्रंसग चल रहा था. मरने वाले युवक का नाम राजेन्द्र कुशवाहा है और वो आरोपी देवेंद्र राणा के घर पर 7-8 महीनों तक किराए पर रहा था. इसी दौरान राजेन्द्र का देवेंद्र की एक रिश्तेदार से प्रेम संबंध हो गया. सोमवार को वो उसी महिला से मिलने आया था तभी देवेंद्र ने सब्जी काटने वाले चाकू से उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 

पुलिस के मुताबिक ग्वालियर के कंपू थाना क्षेत्र के आमखो पहाड़ी पर स्थित शिवाजी नगर में आरोपी देवेंद्र राणा का मकान है. वहीं देवेंद्र के मकान में नरवर का रहने वाला राजेंद्र कुशवाहा  (मृतक)  7 से 8 महीनों तक किराये पर रहा था. इस दौरान मृतक राजेंद्र कुशवाहा की मकान मालिक देवेंद्र राणा की महिला रिश्तेदार से जान पहचान हो गई.

बताया जा रहा है कि राजेंद्र इसी महिला रिश्तेदार से मिलने यहां पहुंचा था और तभी देवेंद्र राणा ने उसे देख लिया और दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ. वहीं झगड़ा के दौरान देवेंद्र राणा ने घर में रखें सब्जी काटने वाले धारदार चाकू से राजेंद्र की बेरहमी से हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही कंपू थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और इस हत्याकांड के आरोपी देवेंद्र राणा को भी हिरासत में ले लिया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही एचडी राजेश सिंह चंदेल तमाम वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ  मौके पर पहुंचे और फॉरेंसिक टीम को भी घटनास्थल पर बुलाकर जांच पड़ताल की गई.

एसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि अवैध संबंधों के चलते इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे विस्तृत जानकारी के लिए पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़े: ग्वालियर में 4 साल की मासूम को अगवा करने वाला गिरफ्तार, स्थानीय लोगों ने जंगल से ढूंढा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close