विज्ञापन

Farmer Brutal Murder Case: निष्कासित बीजेपी नेता महेंद्र नागर गिरफ्तार, अब तक पकड़े गए चार, 10 अभी भी फरार

Guna Brutal Murder: किसान रामस्वरूप धाकड़ को थार से कुचल कर मारने के मुख्य आरोपी महेंद्र नागर व 14 अन्य के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज कर फरार सभी आरोपियों की लगातार धरपकड़ कर रही है. किसान की 6 बीघा जमीन पर कब्जा करने के लिए उसकी हत्या को अंजाम दिया गया.

Farmer Brutal Murder Case: निष्कासित बीजेपी नेता महेंद्र नागर गिरफ्तार, अब तक पकड़े गए चार, 10 अभी भी फरार
BRUTAL FARMER MURDER CASE, EXPELLED BJP LEADER CAUGHT, MAIN ACCUSED MAHENDRA NAGAR ARRESTED, MP

Guna Farmer Murder: गुना जिले में एक किसान की निर्मम हत्या मामले में मुख्य आरोपी व पूर्व बीजेपी नेता महेंद्र नागर को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथियों के साथ फरार बीजेपी से निष्कासित महेंद्र नागर को पुलिस ने एक शराब की दुकान से गिरफ्तार किया है. पुलिस अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, शेष 10 आरोपी अभी भी पकड़ से दूर हैं.

किसान रामस्वरूप धाकड़ को थार से कुचल कर मारने के मुख्य आरोपी महेंद्र नागर व 14 अन्य के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज कर फरार सभी आरोपियों की लगातार धरपकड़ कर रही है. किसान की 6 बीघा जमीन पर कब्जा करने के लिए उसकी हत्या को अंजाम दिया गया.

महेंद्र नागर ने किसान रामस्वरूप धाकड़ की हत्या को अंजाम दिया

गौरतलब है पूर्व बीजेपी नेता महेंद्र नागर ने अपने 14 साथियों के साथ किसान रामस्वरूप धाकड़ की हत्या को अंजाम दिया. घटना का वीडियो भी वायरल हुआ था. किसान को थार से कुचलकर मारने से पूर्व उसके साथ मारा-पीटा गया. गाड़ी से बेरहमी से कुचले जाने के बाद गंभीर रूप से घायल हुए किसान की इलाज के दौरान मौत हो गई थी.

मारपीट के बाद निष्कासित बीजेपी ने किसान पर चढ़ा दी थार गाड़ी 

रिपोर्ट के मुताबिक जमीन विवाद को लेकर पूर्व बीजेपी नेता महेंद्र नागर ने 14 लोगों के साथ फतेहगढ़ पहुंचा और पीड़ित किसान परिवार पर हमला कर दिया. इस खूनी संघर्ष में मारपीट के बाद महेंद्र नागर ने अपनी थार गाड़ी किसान रामस्वरूप धाकड़ पर चढ़ा दी थी, जिससे किसान की मौत हो गई, जबकि परिवार के 4 अन्य लोग  घायल हुए है.

अपनी पत्नी के साथ खेत जा रहे किसान रामस्वरूप धाकड़ को महेंद्र नागर ने 15 साथियों के घेरकर हमले के बाद थार से कुचल दिया था, जिससे किसान की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. आरोपियों ने इससे पहले लाठी-डंडे से पीटते हुए किसान के हाथ-पांव तोड़ दिए थे,

शराब की दुकान पर पकड़ा गया फरार मुख्य आरोपी महेंद्र नागर

मामला फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के गणेशपुरा गांव का है. किसान हत्याकांड मामले में पुलिस अब तक 4 आरोपी गिरफ्तार कर चुकी है. इनमें से तीन आरोपियों को पुलिस सुबह गिरफ्तार कर लिया था, जबकि चौथे मुख्य आरोपी महेंद्र नागर को 55 घंटे बाद फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के शराब की दुकान से गिरफ्तार किया गया.

महेंद्र नागर पर पुलिस ने घोषित किया था 10 हजार का इनाम

मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी महेंद्र नागर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने उसके सिर पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था. पुलिस अब शेष 11 फरार आरोपियो को पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी की कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने फरार शेष आरोपियों पर 10 हजार रुपए का इनाम रखा है.

गणेशपुरा गांव के किसान अपनी जमीन महेन्द्र नागर को बेचकर पलायन कर जाते हैं, जो किसान उसका विरोध करते हैं, उसकेसाथ बुरा सलूक किया जाता था, कुछ ऐसा ही मृतक रामस्वरूप धाकड़ के साथ हुआ. महेंद्र नागर पर राजस्थान से लाई शराब भी बेचते का आरोप है. 

फरार आरोपियों के अवैध मकानों पर प्रशासन का बुलडोजन एक्शन

किसान हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों के अवैध मकानों पर भी प्रशासन ने डंडा चलाया है. हत्याकांड में शामिल सभी 15 आरोपियों के अवैध मकानों पर बुलडोजर कार्रवाई की गई है. प्नशासन ने गणेशपुरा पंचायत में चरनोई की 4 हेक्टेयर भूमि पर मुख्य आरोपी महेंद्र नागर के अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलाकर उस भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया. 

मुख्य आरोपी ने पिता को छुड़ाने आईं नाबालिग बेटियों के कपड़े फाड़े

उल्लेखनीय है किसान को जब आरोपी मारपीट रहे थे, तो पिता को उनके चंगुल से छुड़ाने के लिए उसकी बेटियां घटनास्थल पर पहुंची तो उनके साथ भी आरोपियों ने जानवरों जैसा सलूक किया गया. आरोप है कि महेंद्र नागर ने बेटियों के कपड़े फाड़ दिए और घायल किसान को 1 घंटे तक अस्पताल पहुंचने से रोके रखा.

दंबग निष्कासित बीजेपी नेता महेंद्र नागर के डर से गणेशपुरा गांव से लगभग 25 किसान अपनी जमीन औने-पौने दामों में बेचकर पलायन कर चुके थे, लेकिन जब रामस्वरूप धाकड़ ने तानाशाही का विरोध किया तो उसके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया गया और हत्या कर दी गई.

महेंद्र नागर और 3 महिलाओं समेत 14 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ केस

किसान की निर्मम हत्या के बाद मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी महेंद्र नागर और तीन महिलाओं समेत कुल 14 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया. बताया जाता है कि गणेशपुरा गांव में मुख्य आरोपी महेंद्र नागर का इतना आतंक है कि कोई भी उसके खिलाफ बोलने को तैयार नहीं है.

निष्कासित बीजेपी नेता के डर गांव से दो दर्जन किसान कर चुके हैं पलायन 

आरोपी बीजेपी नेता महेंद्र नागर बेहद दबंग है. कोई किसान जब उसका विरोध करता तो उसके साथ बुरा सलूक किया जाता था. यही कारण है कि गणेशपुरा गांव से लगभग 25 किसान औने-पौने दामों में अपनी जमीन बेचकर पलायन कर चुके थे. लेकिन जब मृतक किसाने उसका विरोध किया तो जानलेवा हमला कर उसकी हत्या कर दी गई.

ये भी पढ़ें-Guna Farmer Murder: दिग्विजय सिंह बोले, दोषियों को मिले फांसी की सजा, बीजेपी नेता महेंद्र नागर हैं मुख्य आरोपी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close