Guna Bus Accident: मध्य प्रदेश के गुना (Guna) में बीती रात हुए भीषण सड़क हादसे में 13 लोग जिंदा जलकर काल के गाल में समा गए. वहीं, बस में सवार 10-15 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. सभी घायलों को इलाज के अस्पताल पहुंचाया जा चुका है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार की सुबह पीड़ितों से मिलने के लिए गुना के शासकीय जिला चिकित्सालय पहुंचे. जहां उन्होंने मरीजों और उनके तीमारदारों से हाल चाल जाना. इसके साथ ही उन्होंने डॉक्टरों को इन पीड़ितों की हर संभव मदद करने और बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.
दरअसल, बीती रात गुना (Guna) से आरोन जा रही एक यात्री बस की डंपर से आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई थी. इस टक्कर के बाद यात्री बस में भीषण आग लग गई. जिसमें अभी तक 13 यात्रियों के जिंदा जलकर मर जाने की खबर सामने आई है. वहीं, इस हादसे में 10-15 लोग बुरी तरह झुलस गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है.
घटना पर पीएम मोदी ने जताया दुख
मध्य प्रदेश के गुना में हुआ सड़क हादसा हृदयविदारक है। इसमें जिन लोगों ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं। इसके साथ ही इस दुर्घटना में घायल सभी लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद…
— PMO India (@PMOIndia) December 28, 2023
इस घटना के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव पूरी तरह हरकत में आ गए हैं. घटना की खबर मिलते ही मुख्यमंत्री ने घायलों को हर संभव इलाज उपलब्ध कराने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए है. इसके साथ ही उन्होंने मृतक के परिजनों को 4-4 लाख का मुआवजा देने का भी ऐलान किया. राहत और बचाव कार्य का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री गुरुवार की सुबह साढ़े 9 बजे खुद गुना के लिए रवाना हो गए हैं.
गुना से आरोन जा रही बस में भीषण आग से यात्रियों के हताहत होने का समाचार अत्यंत दुःखद है।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) December 27, 2023
इस हृदय विदारक दुर्घटना में असमय मृत्यु को प्राप्त हुए दिवंगतों के परिजनों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। दुःख की इस विकट परिस्थिति में प्रदेश सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है।
मैंने…
घटना पर सीएम ने जताया दुख
इस घटना के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल साइट एक्स पर ट्वीट कर दुख जताया, उन्होंने लिखा कि गुना से आरोन जा रही बस में भीषण आग से यात्रियों के हताहत होने का समाचार अत्यंत दुखद है. इस हृदय विदारक दुर्घटना में असमय मृत्यु को प्राप्त हुए दिवंगतों के परिजनों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. दुःख की इस विकट परिस्थिति में प्रदेश सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है. मैंने प्रशासन को घायल यात्रियों के समुचित उपचार की व्यवस्था करने के साथ ही दुर्घटना की जांच के आदेश भी दिए हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो. इसके आगे सीएम ने लिखा कि बाबा महाकाल से दिवंगत आत्माओं की शांति तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ. ।। ॐ शांति ।।
गुना से आरोन जाने वाली बस में दुखद घटना होने के समाचार प्राप्त हुए हैं। अभी तक 13 से ज्यादा लोग मारे गए हैं व 15 बुरी तरह जल गए। ऐंसी जानकारी मिली है यह बस बिना परमिट के बिना फिटनेस के चल रही थी इस घटना की उच्च स्तरीय जांच होना चाहिए और दोषियों पर सख़्त कार्यवाही होना चाहिए।…
— digvijaya singh (@digvijaya_28) December 28, 2023
दिग्विजय ने की दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
गुना की घटना पर दुख जताते हुए कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम दिग्विजय ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने सोशल साइट एक्स पर लिखा कि गुना से आरोन जाने वाली बस में दुखद घटना होने के समाचार प्राप्त हुए हैं. अभी तक 13 से ज्यादा लोग मारे गए हैं और 15 लोग बुरी तरह जल गए है. ऐसी जानकारी मिली है कि यह बस बिना परमिट और बिना फिटनेस के चल रही थी. इस घटना की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए.
गुना आरोन रोड पर यात्री बस में आग लगने की खबर दुखदायी है। घटना की खबर मिलते ही गुना कलेक्टर से दूरभाष पर चर्चा कर शीघ्र राहत एवं बचाव कार्य शुरू करने के निर्देश दिये।
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) December 27, 2023
ईश्वर इस हादसे में दिवंगत हुए नागरिकों की आत्मा को शांति और उनके परिजनों को ये आघात सहने की शक्ति प्रदान करे।…
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने भी जताया दुख
गुना बस हादसे की खबर के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरात्य सिंधिया ने भी दुख जताया है. उन्होंने एक्स साइट पर पोस्ट कर लिखा कि गुना आरोन रोड पर यात्री बस में आग लगने की खबर दुखदाई है. घटना की खबर मिलते ही गुना कलेक्टर से फोन पर चर्चा कर शीघ्र राहत एवं बचाव कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने आगे लिखा कि ईश्वर इस हादसे में दिवंगत हुए नागरिकों की आत्मा को शांति और उनके परिजनों को ये आघात सहने की शक्ति प्रदान करे. हादसे में घायल नागरिकों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.