
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश की गुना पुलिस ने नाबालिग लड़कियों की खरीद फरोख्त करने वाली एक गैंग का खुलासा किया है. आरोपी जरूरतमंद घरों की लड़कियों को चिह्नित करते दें फिर उनके साथ तांत्रिक क्रिया के नाम पर पैसों की बारिश कराने की बात कहते. जब बारिश नहीं होती, तो लड़की में कमीं बताकर उसका सौदा करा देते थे. इसके लिए वे बाकायदा लड़कियों की हाइट, उनके हाथ और पैरों के पंजों की भी नपाई करते थे. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
सभी थाना प्रभारियों को दिए गए थे निर्देश
इस मामले में पुलिस ने बताया कि SP अंकित सोनी के द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को जिले में कोई सभी तरह के अवैध और अनैतिक कारोबार पर शिकंजा कसे जाने के सख्ती से निर्देश दिए गए हैं. इसी क्रम में ASP मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन और डीएसपी मुख्यालय जमीलउद्दीन सिद्दिकी के नेतृत्व में मधुसूदनगढ़ पुलिस ने लड़कियों को बेचने और देह व्यापार में धकेलने वाले गिरोह का पर्दा फाश किया है.
SP अंकित सोनी ने बताया कि इस गिरोह का खुलासा उस वक्त हुआ जब इनके झांसे में आई गुना की एक नाबालिग लड़की को 21-22 सितंबर की रात गुना जिले के मधुसूदनगढ़ में गिरोह के सदस्यों द्वारा खरीद-फरोख्त की आपस में बातचीत की जा रही थी. पुलिस को इस मामले की मुखबिर से जानकारी मिलने पर मधुसूदनगढ़ थाने से पुलिस की एक टीम तत्काल मौके पर पहुंची.
पुलिस टीम ने सावधानी पूर्वक निगरानी की. वहां पर 6 संदिग्ध व्यक्तियों के साथ एक लड़की के दिखाई देने पर उन्हें पकड़ने के लिए घेराबंदी की गई, तो उनमें एकदम से भगदड़ मच गई.इस घेराबंदी में पुलिस ने चार लोगों को दबोच लिया गया और दो अंधेरे का लाभ लेकर भाग गए. पकड़े हुए व्यक्तियों ने अपने नाम अंतर सिंह, वीरम सिंह, पप्पू और अभिषेक बताए हैं. उनके दोनों साथियों के नाम आदिल खान निवासी बांसखेड़ी गुना और ईदरीश खान निवासी राघौगढ़ है.
नाबालिग ने बताई ये बात
उनके पास में जो लड़की मिली, वह नाबालिग थी.लड़की ने पूछताछ में बताया कि 21 सितंबर की शाम को उसका परिचित अभिषेक पंत अपने दोस्त आदिल खान और ईदरीश खान के साथ उसे घुमाने के बहाने मधुसूदनगढ़ लाया था. यहां पर ओव्हरब्रिज के पास वह चाय पीने के लिए रुके. इतने में वहां पर तीन लोग और आ गए जो सभी आपस में बातचीत करने लगे.नाबालिग ने बताया कि उनकी बातों से उसे पता चला कि अभिषेक और उसके दोस्त आदिल व ईदरीश उसे गुमराह करके उन तीनों व्यक्तियों को सौंपकर देह व्यापार के लिए उसे बेचने का प्रयास कर रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उनके कब्जे से घटना में इस्तेमाल तीन मोटर साइकिलें और चार मोबाइल जब्त किए गए.
आरोपियों से पूछताछ में हुआ खुलासा
गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ कि इनका एक संगठित गिरोह है. इसमें वह लोगों से रकम लेकर एक निश्चित तांत्रिक क्रिया कर नोटों की वर्षा का लालच दिया जाता है. लड़कियों की खरीद-फरोख्त की जाती है. इस क्रिया के लिए कुंवारी और निश्चित ऊंचाई, वजन और जरूरत अनुसार पैर व हाथ के पंजे वाली लड़की खोजकर लाने का बोला जाता. फिर ऐसी लड़की की तलाश की जाती. इसके लिए गिरोह के द्वारा कमजोर व जरूरतमंद घर की लड़कियों को चिन्हित किया जाता है.
इस दौरान उनके द्वारा लड़की की बकायदा इंचीटेप से ऊंचाई मापी जाती है, वजन किया जाता है, पैर व हथेली के पंजे चैक किए जाते है. माप अनुसार लड़की को उसके नाम, उम्र और दिनांक लिखा एक पर्चा हाथों में पकड़ाकर उसके फोटो-वीडियो लिए जाते हैं. इसके बाद गिरोह के सदस्यों के माध्यम से वह फोटो-वीडियो संभावित ग्राहकों तक पहुंचाए जाते हैं. उन्हें तांत्रिक क्रिया द्वारा धनवर्षा करने और लड़कियों को खरीदने का लालच दिया जाता था.
गिरोह के सदस्य चिन्हित हुई लड़की को पैसों का लालच देकर तांत्रिक तक पहुंचाते हैं. वहां पर तांत्रिक द्वारा लड़की को गुमराह किया जाता है कि उसके सिर में देवता आएंगे. वही देवता लड़की के ऊपर नोटों की वर्षा करेंगे और गुमराह कर लड़की को पूजा में बैठाया जाता है. लोगों को ठगने के लिए नजरबंदी कर नोट बरसाकर दिखाए जाते हैं और फिर उन्हें जाल में फंसाकर उनसे और पैसे मंगवाए जाते हैं. इस पूरे घटना क्रम के फोटो-वीडियो बनाए जाते हैं. अगर पैसे नहीं बरसते हैं तो बोल दिया जाता है कि लड़की में कोई कमी है.
पकड़े गए आरोपियों से ये बरामद
इसके बाद कभी- कभी लड़की को देह व्यापार के लिए भी बेचने की कोशिश की जाती है. पकड़े गए आरोपियों के मोबाईलों से इस प्रकार फोटो-वीडियो सहित और भी कई अहम सुराग पुलिस को मिले हैं. प्रकरण में पुलिस की विवेचना जारी है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस गिरोह के तार कहां-कहां तक जुड़े हुए हैं एवं आगे विवेचना में आने वाले तथ्यों का और खुलासा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें बार-बार ठिकानें बदलकर राजधानी रायपुर में रह रहे थे नक्सल दंपति, सोने का बिस्किट और कैश भी बरामद