विज्ञापन

गुना दोहरे हत्याकांड मामले में गरमाई MP की राजनीति, दिग्विजय सिंह बोले- 'सरकार आरोपियों को बचा रही'

Guna Double Murder Case: मध्य प्रदेश के गुना के राघौगढ़ में आईटीआई कॉलेज के पास शनिवार को पिता-पुत्र का शव मिला था. अब इस दोहरे हत्याकांड के बाद मध्य प्रदेश में राजनीतिक हलचल बढ़ गई है.

गुना दोहरे हत्याकांड मामले में गरमाई MP की राजनीति, दिग्विजय सिंह बोले- 'सरकार आरोपियों को बचा रही'
Former MP CM Digvijay Singh: गुना दोहरे हत्याकांड मामले में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने निशाना साधा.

Guna Double Murder Case: मध्य प्रदेश के गुना जिले के राघौगढ़ थाना क्षेत्र के आईटीआई कॉलेज के पास शनिवार को मक्के खेत में पिता-पुत्र का शव मिलने से इलाके से सनसनी फैल गई थी. अब इस दोहरे हत्याकांड के बाद मध्य प्रदेश में राजनीतिक हलचल बढ़ गई है. आरोपों का दौर शुरू हो चला है. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने मोहन सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण मिला हुआ है. क़ानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है, लेकिन मैं पूरी तरह से पीड़ित परिवार के साथ हूं. 

MP की बिगड़ती जा रही क़ानून व्यवस्था

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, 'मेरे गृह नगर राघौगढ़ में केवट समाज के दो गरीब लोगों की दिन दहाड़े हत्या कर दी गई. वे बकरी पाल कर अपना जीवन निर्वाह करते थे. उनकी सारी बकरियां ट्रक में भर कर ले गए. अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण मिला हुआ है. क़ानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है.

कांग्रेस नेता ने आगे लिखा, 'अपराधियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए. मैं पूरी तरह से पीड़ित परिवार के साथ हूं. शासन को पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता राशि देना चाहिए.'

इधर, सीएम दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह ने भी सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट शेयर कर मोहन सरकार पर निशाना साधा है. 

जानें पूरा मामला

बता दें कि मध्य प्रदेश के गुना जिले के राघौगढ़ थाना क्षेत्र के आईटीआई कॉलेज के पास शनिवार को मक्के खेत में पिता-पुत्र का शव मिला था. दोनों शुक्रवार को बकरियां चराने घर से निकले थे. देर शाम तक वह वापस नहीं लौटे तो रातभर परिजनों ने उन्हें खोजा. शनिवार को जब दोनों का शव मक्के के खेत में मिला तो पिता का शव जमीन में गढ़ा हुआ था, जबकि बेटे का शव पास ही बागड़ में था.

ये भी पढ़े: Double Murder: पिता का खेत में गढ़ा हुआ तो बेटे का झाड़ियों में मिला शव, हत्याकांड के बाद मचा बवाल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
शिवराज मामा के बड़े बेटे की इस दिन होगी सगाई, कार्तिकेय-अमानत की जोड़ी के लिए केंद्रीय मंत्री ने मांगा आशीर्वाद
गुना दोहरे हत्याकांड मामले में गरमाई MP की राजनीति, दिग्विजय सिंह बोले- 'सरकार आरोपियों को बचा रही'
public representatives who saved the lives of 42 children were honored on the initiative of the CM, but no action has been taken against the responsible officers
Next Article
Dhar News: 42 बच्चों की जान बचाने वालों का हुआ सम्मान, पर जिम्मेदार अधिकारियों पर कौन मेहरबान!
Close