विज्ञापन

आबकारी विभाग की टीम पर पथराव, गाड़ियों के शीशे फूटे, अवैध शराब पर कार्रवाई करने गए थे कर्मचारी 

MP News: कटनी से एक बड़ी खबर है. यहां आबकारी विभाग की टीम पर पथराव हुआ है. इस घटना में तीन गाड़ियों के शीशे फूट गए हैं. 

आबकारी विभाग की टीम पर पथराव, गाड़ियों के शीशे फूटे, अवैध शराब पर कार्रवाई करने गए थे कर्मचारी 

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के कटनी जिले के माधवनगर थाना क्षेत्र के बंगला लाइन इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अवैध शराब पर कार्रवाई करने पहुंचे आबकारी विभाग के अमले पर असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया गया. पथराव में आबकारी विभाग की तीन सरकारी गाड़ियों के कांच टूट गए. 

गनीमत यह रही कि घटना के दौरान आबकारी दल के किसी भी शख्स को चोट की सूचना नहीं है. घटना की सूचना पुलिस को दी गई है जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आबकारी विभाग के अमले साथ मौके पर जाकर संदेहियों से पूछताछ कर रही है.

घटना पर माधवनगर थाना प्रभारी संजय दुबे ने बताया कि आबकारी विभाग के उपनिरीक्षक केशव प्रसाद उइके की तरफ से सूचना मिली है जिसमें बताया गया कि बंगला लाइन के पास शाम को असमाजिक तत्वों द्वारा पथराव किया गया जिसमें से काफिले में तीन वाहनों के कांच टूटे हैं. हालांकि किसी को चोट की बातें उनके द्वारा नहीं बताई गई है. 

संदेहियों से पूछताछ कर रही है पुलिस

इस पर उन्होंने बीएनएस के तहत विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है और तत्काल आबकारी के बल के साथ और थाने के बल के साथ घटना स्थल पर दबिश देकर संदेहियों से पूछताछ कर रहे है. आबकारी विभाग की रूटीन कार्रवाई थी, जहां पर सूचना मिलने पर आबकारी विभाग पहुंचा था.

ये भी पढ़ें "BJP विधायक दो साल से परेशान कर रहे हैं..." आदिवासी महिलाओं ने PCC चीफ जीतू पटवारी का काफिला रोक लगाए आरोप

ये भी पढ़ें IAS Akash Chhikara: पिता की एक सलाह ने बदल दी जिंदगी, इंजीनियर से IAS बनने वाले जानिए कौन हैं आकाश छिकारा ? संभालेंगे बस्तर की कमान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close