विज्ञापन

MP: पतंग लूटने की होड़ में बड़ा हादसा, गुना में 140 फुट गहरे बोरवेल में गिरा बच्चा, 13 घंटे से रेस्क्यू जारी

Guna Borewell Case: मध्य प्रदेश के गुना में एक बच्चा 140 फुट गहरे खुले बोरवेल में गिर गया. बोरवेल करीब 140 फुट गहरा है. बोरवेल के समानांतर 25 फुट गहरा गड्ढा खोदा गया है, ताकि बच्चे तक ऑक्सीजन पहुंच सके.

MP:  पतंग लूटने की होड़ में बड़ा हादसा, गुना में 140 फुट गहरे बोरवेल में गिरा बच्चा, 13 घंटे से रेस्क्यू जारी
भोपाल:

Child falls into borewell in Guna: मध्य प्रदेश के गुना के पिपल्या गांव में शनिवार की शाम दर्दनाक हादसा हो गया है. बच्चा 140 फुट गहरे खुले बोरवेल में गिर गया. पतंग लूटते वक्त ये हादसा हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है. फिलहाल बालक को बचाने के लिए अभियान जारी है. उसकी स्थिति को देखते हुए नली के सहारे उसे ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है. 

140 फुट गहरे खुले बोरवेल में गिरा बच्चा

अधिकारियों के मुताबिक यह घटना जिले के राघोगढ़ इलाके में घटी. गुना जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर पिपलिया गांव में शाम करीब पांच बजे सुमित मीणा नामक बालक बोरवेल में फिसल गया.

राघोगढ़ के कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने घटनास्थल से 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि बच्चा करीब 39 फुट की गहराई में फंसा हुआ है. उन्होंने बताया कि सुमित को बचाने के लिए एक समानांतर गड्ढा खोदा गया है.

गुना के जिलाधिकारी सतेंद्र सिंह ने बताया कि बोरवेल करीब 140 फुट गहरा है. बच्चे को बचाने के लिए बोरवेल के समानांतर 25 फुट गहरा गड्ढा खोदा गया है. बोरवेल में पानी नहीं आया था, इसलिए उसे ढका नहीं गया था.

पाइप से पहुंचा रहे बच्चे तक ऑक्सीजन

कांग्रेस विधायक ने बताया कि पुलिस ने तुरंत बचाव अभियान शुरू कर दिया और भोपाल से राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की एक टीम भी पहुंच गई है. बोरवेल में पाइप से ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है.

सुमित के परिवार के सदस्य तब घबरा गए जब उन्होंने उसे काफी देर तक नहीं देखा. एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि जब उसकी तलाश की गई तो पता चला कि वह बोरवेल में गिर गया है.

ये भी पढ़े: जबलपुर के किसान ने खेती में लगाया ऐसा दिमाग! इस बीज से सलाना हो रही इतने लाख की कमाई

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close