फ्लावर नहीं फायर है! नीतीश रेड्डी अब झुकेगा नहीं... पहली फिफ्टी ठोककर याद आया पुष्पा
Image Credit-x/@BCCI
ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न टेस्ट में शानदार फिफ्टी ठोकी है.
Image Credit-x/@BCCI
नीतीश रेड्डी ने पहली टेस्ट फिफ्टी का जश्न पुष्पा स्टाइल में मनाया.
Image Credit-x/@BCCI
नीतीश रेड्डी ने 'पुष्पा' के सिग्नेचर स्टाइल से वर्ल्ड क्रिकेट को कह दिया,'रेड्डी फ्लावर नहीं फायर है.'
Image Credit-x/@BCCI
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर चाहे जितने सवाल उठ रहे थे, लेकिन सातवें नंबर पर आकर विशाखापट्टनम के नीतीश रेड्डी ने अपना जलवा दिखा दिया है.
Image Credit-x/@BCCI
21 साल के नीतीश रेड्डी ने मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट पर भारत की लड़खड़ाती पारी को संभाला.
Image Credit-x/@BCCI
172 गेंद पर शतक बनाकर ना सिर्फ भारत को हार के खतरे से बचाया, बल्कि मैच में टीम इंडिया की वापसी भी करवा दी.
Image Credit-x/@BCCI
नीतीश मेलबर्न में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बन गए.
Image Credit-x/@BCCI
इस बीच बीसीआई ने नीतीश रेड्डी की फिफ्टी को लेकर अपने ऑफिशियल हैंडल एक्स पर मजेदार पोस्ट शेयर की.
Image Credit-x/@BCCI
बीसीआई ने लिखा, फ्लावर नहीं फायर है.
Image Credit-x/@BCCI
21 साल के नीतीश चेड्डी ने जब बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरे, तब भारत पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा था.
Image Credit-x/@BCCI
लेकिन उन्होंने समझदारी से बल्लेबाजी की और रवींद्र जडेजा के साथ पहले 30 और फिर वॉशिंगटन सुंदर के साथ शतकीय साझेदारी कर फॉलोऑन से बचा लिया.
Image Credit-x/@BCCI
बता दें कि रेड्डी 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में आए थे.
ये भी पढ़े:
देश का पहला होम स्टे वाला टूरिस्ट गांव सावरवानी क्यों है खास, एक दिन ठहरने का खर्च भी ज्यादा नहीं