विज्ञापन

नीमच में स्वतंत्रता दिवस पर मिठाई खाकर बीमार हुए बच्चे, अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती; SDM मौके पर पहुंचीं

मध्य प्रदेश के नीमच जिले में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक सरकारी स्कूल में बच्चों को बूंदी मिठाई बांटी गई, जिसके बाद 9 बच्चों की तबीयत खराब हो गई. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

नीमच में स्वतंत्रता दिवस पर मिठाई खाकर बीमार हुए बच्चे, अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती; SDM मौके पर पहुंचीं

देशभर में आज 15 अगस्त के दिन स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस अवसर पर स्कूल कॉलेजों सहित शासकीय एवं कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किए गए, जहां मिठाइयां बांटी गईं. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नीमच जिले में भी सुबह स्कूलों और ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित कर मिठाइयां बांटी गई.

नीमच जिले के मनासा उपखंड के आमद गांव के सरकारी स्कूल में  स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के समापन अवसर पर स्कूली बच्चों को मिठाई बांटी गई. मिठाई खाने के बाद बच्चों का जी घबराने लगा और उल्टी होने लगी. इस दौरान 9 बच्चों की तबीयत ज्यादा खराब हो गई, जिन्हें तत्काल परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे. 5 बच्चों को कुकड़ेश्वर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तो वहीं, पांच बच्चों को मनासा के शासकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया है.

अस्पताल पहुंचीं एसडीएम

फिलहाल सभी की तबीयत में सुधार है और अस्पताल में बच्चों को छुट्टी दे दी गई है. बताया जा रहा है कि बच्चों को बूंदी मिठाई बांटी गई थी. मामले की जानकारी होते ही तत्काल मनासा एसडीएम किरण आंजना एवं तहसीलदार कुकड़ेश्वर चिकित्सालय पहुंचे और चिकित्सा व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने चिकित्सकों से बच्चों की तबीयत को जाना और मामले से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया.

SDM ने मिठाई के सैंपल लेने के दिए निर्देश

मामले पर एसडीएम किरण आना ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर आमद के स्कूल में बच्चों को मिठाई बांटी गई थी, जिसे खाने के बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ गई. खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी को निर्देश देकर मिठाई का सैंपल लिया गया है. सैंपल कलेक्ट कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. एक स्वास्थ्य विभाग की टीम को गांव में भेजा है, ताकि मिठाई खाने वाले अन्य बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा सके और समय पर इलाज उपलब्ध कराया जा सके.

ये भी पढ़ें- उज्जैन में हाईवे पर कार रोक भाजपा नेता से मारपीट, लाठी और कुल्हाड़ी लेकर आए थे हमलावर

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close