विज्ञापन

डॉक्टर पति और 2 गर्लफ्रेंड्स की प्रताड़ना से दुखी इंजीनियर पत्नी ने दी जान...तलाक के नोटिस के बाद उठाया कदम

भोपाल के अयोध्या नगर थाना इलाके में एक सनसनीखेज़ मामला सामने आया है. तलाक का नोटिस मिलने से गहरे सदमे में आई एक इंजीनियर महिला ने अपने घर में आत्महत्या कर ली. महिला के पास से दो पन्नों का सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने अपनी मौत के लिए अपने डॉक्टर पति, उसके पूरे परिवार और पति की दो गर्लफ्रेंड्स को ज़िम्मेदार ठहराया है.

डॉक्टर पति और 2 गर्लफ्रेंड्स की प्रताड़ना से दुखी इंजीनियर पत्नी ने दी जान...तलाक के नोटिस के बाद उठाया कदम

Bhopal Engineer Wife Suicide: भोपाल के अयोध्या नगर थाना इलाके में एक सनसनीखेज़ मामला सामने आया है. तलाक का नोटिस मिलने से गहरे सदमे में आई एक इंजीनियर महिला ने अपने घर में आत्महत्या कर ली. महिला के पास से दो पन्नों का सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने अपनी मौत के लिए अपने डॉक्टर पति, उसके पूरे परिवार और पति की दो गर्लफ्रेंड्स को ज़िम्मेदार ठहराया है.

बच्चे न होने पर मिला तलाक नोटिस

पुलिस के अनुसार, मृतका की पहचान किरण मीणा के रूप में हुई है, जिसका शव घर में फंदे से लटका मिला. किरण मीणा की शादी आयुर्वेदिक डॉक्टर संजय देशवानी से करीब 14 साल पहले हुई थी. जांच में पता चला है कि इस दंपति के कोई संतान नहीं थी. इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पति संजय देशवानी ने इसी वजह से किरण को तलाक का नोटिस भेजा था, जिसके बाद वह गहरे डिप्रेशन में चली गई थीं.

Bhopal Engineer Wife Suicide: सुसाइड नोट में किरण ने अपने मां-बाप को संबोधित करते हुए सॉरी कहा है..साथ ही कहा है मेरा अंतिम संस्कार मेरे पैसों से ही करना.

Bhopal Engineer Wife Suicide: सुसाइड नोट में किरण ने अपने मां-बाप को संबोधित करते हुए सॉरी कहा है..साथ ही कहा है मेरा अंतिम संस्कार मेरे पैसों से ही करना.

सुसाइड नोट में लिखी आपबीती

मौके से मिले दो पन्नों के सुसाइड नोट में किरण मीणा ने अपनी मौत का पूरा सच लिखा है. किरण ने साफ-साफ लिखा है कि मेरी मौत का जिम्मेदार मेरा पति, उसका परिवार और उसकी 2 गर्लफ्रेंड हैं." दिवंगत महिला ने पति संजय देशवानी, उसकी मां, तीन बहनों, देवर और पति की दो गर्लफ्रेंड्स पर लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप लगाया है. किरण ने सुसाइड नोट में अपने मम्मी-पापा को संबोधित करते हुए लिखा है- मेरा अंतिम संस्कार अपनी बेटी के तौर पर करना न की किसी के बहु के तौर पर. मेरे पैसों से मेरा अंतिम संस्कार करना. मैं बहुत बुरी बेटी हूं...मैं आप दोनों से बहुत प्यार करती हूं. आप अपना ख्याल रखना. सॉरी. सुसाइड नोट से ऐसा लगता है कि तलाक के नोटिस ने किरण को इतना तोड़ दिया कि वह यह कदम उठाने को मजबूर हो गईं.

पुलिस ने शुरू की जाँच

अयोध्या नगर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया है. पुलिस ने सुसाइड नोट को अहम सबूत मानते हुए ज़ब्त कर लिया है और मामले की जाँच में जुट गई है.अधिकारियों ने बताया कि डॉक्टर पति संजय देशवानी, उनके परिवार और उन दो गर्लफ्रेंड्स के खिलाफ प्रताड़ना के आरोपों की गहराई से जाँच की जा रही है.

(डिस्क्लेमर- यदि आप या आपका कोई जानने वाला मानसिक तनाव या आत्महत्या के विचारों से जूझ रहा है, तो कृपया विशेषज्ञ की सहायता लें या किसी हेल्पलाइन से संपर्क करें..क्योंकि खुदकुशी किसी समस्या का समाधान नहीं है)

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close