Durken Teacher: मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के रामपुरा रेहगुन गांव स्थित शासकीय स्कूल में पदस्थ एक शिक्षक पर गंभीर आरोप लगे हैं. शिक्षक पर नशे की हालत में स्कूल पहुंचने और बच्चों से गुटखा व शराब मंगवाने का आरोप है. स्कूल में कार्यरत एक महिला शिक्षिका ने मंगलवार को शहर कोतवाली थाने पहुंचकर संबंधित शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और एफआईआर की मांग की.
शिक्षिका के अनुसार, आरोपी शिक्षक का नाम पुखराज भोसले है, जो जनवरी 2024 में किसी अन्य विद्यालय से निलंबित होने के बाद यहां पदस्थ हुआ था. आरोप है कि भोसले रोजाना शराब के नशे में स्कूल पहुंचते हैं. इसके बाद वे छात्रों और सहकर्मियों के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं और जान से मारने जैसी धमकियां देते हैं. शिक्षिका का आरोप है कि उनकी इस हरकत से स्कूल के छात्र व स्टाफ दोनों दहशत में हैं.
दूसरे शिक्षकों के लिए स्कील में पढ़ाना हुआ मुश्किल
शिक्षिका ने बताया कि वे कई बार इस मामले में शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत दे चुकी हैं, लेकिन हर बार केवल कारण बताओ नोटिस जारी कर बात को खत्म कर दिया जाता है. उनका कहना है कि स्थिति इतनी गंभीर हो चुकी है कि अब स्कूल में पढ़ाना मुश्किल हो गया है.
कार्रवाई नहीं होने से शिक्षिका का बढ़ा गुस्सा
शिकायत में यह भी बताया गया कि आरोपी शिक्षक बिना किसी आवेदन के छुट्टी ले लेते हैं और महीने में कई दिनों तक लगातार अनुपस्थित रहते हैं, जिस दिन स्कूल आते हैं. नशे में बच्चों से मारपीट और धमकी जैसे व्यवहार करते हैं. शिक्षिका ने पुलिस से तत्काल मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई नहीं हुई, तो वह मुख्यमंत्री मोहन यादव को भी लिखित शिकायत भेजेंगी और CM हेल्पलाइन में मामला दर्ज कराएंगी.
स्कूल से बच्चों को निकाल रहे हैं अभिभावक
वहीं, ग्रामीण कैलाश वास्कले ने बताया कि स्कूल में केवल 15 बच्चे पढ़ने आते हैं और शिक्षक की इस हरकत के कारण बच्चों का भविष्य खतरे में पड़ गया है. गांव के बुजुर्गों ने इस शराबी शिक्षक को कई बार समझाने का प्रयास किया, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ. ग्रामीणों ने कहा कि अगर हालात ऐसे ही रहे, तो आगामी सत्र में बच्चों को किसी अन्य निजी स्कूल में भेजना पड़ेगा. छात्रों के परिजनों का भी कहना है कि पुखराज भोसले 2024 से यहां पदस्थ हैं और पिछले दो सालों से लगातार शराब पीकर स्कूल पहुंचने की शिकायतें मिल रही हैं. अभिभावकों का कहना है कि अब उनकी सहनशीलता जवाब दे चुकी है और वे बच्चों की सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित हैं.
यह भी पढ़ें- 2.96 करोड़ रुपये की हवाला राशि लूट केस में फंसी SDOP पूजा पांडे व रितेश वर्मा को नहीं मिली राहत
इस मामले में शहर कोतवाली थाना प्रभारी दिनेश सिंह कुशवाह का कहना है कि महिला शिक्षिका का आवेदन प्राप्त हुआ है, जिसमें सहकर्मी शिक्षक पर गाली-गलौज और मानसिक उत्पीड़न के आरोप लगाए गए हैं. शिकायत की जांच की जा रही है और तथ्य सामने आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- शराब के नशे में धुत होकर ढाबे पर 'नगर सैनिक' ने किया गाली गलौज, रोकने पर धमकाते हुए बोला मुख्यमंत्री मेरे ‘मामा