
CM Mohan Yadav for Jobs: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में आयोजित स्मार्ट सिटी (Smart City) आवास आवंटन के कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) ने भारतीय संस्कृति एवं परंपराओं को प्रकृति के साथ जोड़ते हुए कहा कि भारत हजारों सालों से सूर्य के समान दुनिया को आकर्षित कर रहा है. प्राचीन काल से ऋषियों ने सनातन संस्कृति के हर त्यौहार को प्रकृति से जोड़ा है. पीएम मोदी (PM Modi) के कार्यकाल में देश में अमृतकाल चल रहा है, जो हम सबको जीवन में वसंत ऋतु जैसे आनंद और उत्साह की अनुभूति करवाता है. इसके साथ ही, सीएम यादव ने युवाओं की नौकरी को लेकर भी खुशखबरी दी है.
स्मार्ट सिटी में हजारों घरों की दी चाभी
स्मार्ट सिटी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीएम यादव ने कहा कि के इन शासकीय आवासों में परिवार रहने आएंगे तो उसका अलग ही आनंद होगा. प्रधानमंत्री मोदी वो सबको पक्का घर उपलब्ध करवाने के लिए चिंता करते हैं. सबका अपना मकान हो, इसके लिए ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में केंद्र और राज्य सरकारों ने योजना शुरू की है. लोगों को आवास ऋण के ब्याज में भी अनुदान मिल रहा है.
7वें वेतन के बराबर मिलेगी सैलरी
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राज्य सरकार ने सवा साल में हर वर्ग का विशेष ध्यान रखा है. आने वाले पांच साल में अलग-अलग विभागों के ढाई लाख पदों पर नियुक्तियां होंगी. प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों को 1 अप्रैल से 7वें वेतनमान के बराबर भत्तों का लाभ मिलेगा. गत वर्ष कर्मचारियों को दो बार चार-चार प्रतिशत डीए स्वीकृत किया गया.
ये भी पढ़ें :- Hang till Death declared: पांच साल की बच्ची के साथ रेप-हत्या मामले में आरोपी को फांसी, पानी टंकी में छिपाया था शव
बढ़ी है प्रति व्यक्ति आय-सीएम यादव
सीएम मोहन यादव ने कहा कि राज्य सरकार 2047 तक विकसित मध्य प्रदेश के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रही है. पिछले कुछ वर्षों में मध्य प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय बढ़ी है. वर्ष 2002-2003 में जहां प्रति व्यक्ति वार्षिक आय मात्र 11 हजार रुपये थी, वह अब बढ़कर 1 लाख 52 हजार 680 रुपये वार्षिक हो चुकी है. इस साल सरकार ने 4 लाख 21 हजार करोड़ रुपये का जनकल्याणकारी बजट पेश किया है.
ये भी पढ़ें :- छतरपुर में 1.5 करोड़ की अफीम पकड़ी, तस्करों तक कैसे पहुंची पुलिस ?