
Government Jobs: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan) ने देवास जिले के बागली में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि एमपी में डबल इंजन की सरकार है और राज्य सरकार गरीब से गरीब के जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश की 1 करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों को हर महीने वित्तीय सहायता दी जा रही है. प्रदेश की लाड़ली बहनें सरकार से मिलने वाली राशि से अपना घर संवार रही हैं. वहीं सीएम मोहन यादव ने प्रदेश के युवाओं को रोजगार से जोड़ने की बात भी कही.
'भारत' दुनिया का एकमात्र देश है, जहां मातृशक्ति के सम्मान और सशक्तिकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। प्रदेश की लाड़ली बहनों के खाते में हर माह सम्मान राशि जमा हो रही है। वहीं सभी बच्चे पढ़ें और आगे बढ़ें, इस भावना के साथ आज सांदीपनि विद्यालय का लोकार्पण भी किया गया है।… pic.twitter.com/P4luGG4kkI
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) October 14, 2025
देवास जॉब पोर्टल का शुभारंभ
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने देवास जिले के ग्रामीण क्षेत्र के लिए 237 करोड़ लागत की नेमावर समूह जलप्रदाय योजना का लोकार्पण किया. साथ ही बागली में 34 करोड़ लागत के नवनिर्मित सांदीपनि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन का लोकार्पण कर बच्चों को बेहतर भविष्य की सौगात दी. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने युवाओं को रोजगार सहायता प्रदान करने के लिए स्थानीय देवास जॉब पोर्टल का शुभारंभ किया एवं युवाओं को नियुक्ति-पत्र वितरित किए. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लगभग 87 करोड़ लागत के 62 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं 18 विकास कार्यों का वर्चुअली भूमिपूजन भी किया.
MP के 21 लाख युवा अशासकीय नौकरी व रोजगार से जोड़े गए
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि देवास दो देवियों का जिला है. कृषि की दृष्टि से भविष्य में यह पंजाब और हरियाणा जैसे राज्यों को पीछे छोड़ेगा. उन्होंने कहा कि देवास के लिए विकास का नया द्वार खुल रहा है.
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि सोनकच्छ क्षेत्र में 50 हजार क्षमता की गौशाला की शुरुआत की जा रही है. राज्य सरकार बड़ी गौशाला खोलने पर 10 लाख रुपए का अनुदान भी प्रदान कर रही है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नर्मदा किनारे फतेहगढ़ घाट निर्माण, बागली से जटाशंकर 17 किमी सड़क निर्माण, 2 जनजातीय बालक छात्रावास निर्माण की घोषणा भी की.
यह भी पढ़ें : BSF के प्लेन में उज्जैन के भईयों ने किया इंवेस्ट; अब जमीन पर मिलेगा हवाई आनंद, ऐसा है इनोवेटिव आइडिया
यह भी पढ़ें : EOW ने सौम्या चौरसिया के खिलाफ आय से अधिक मामले में पेश किया 8000 पेज का चालान; अवैध संपत्ति का खुलासा
यह भी पढ़ें : MP Foundation Day: इस बार स्थापना दिवस की थीम उद्योग एवं रोजगार; CM ने कहा- इतने दिनों तक हाेंगे प्रोग्राम