Photo Credit- X/Content- Geetarjun
पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर पांचवीं बार बनी मां, सचिन की बेटी को दिया जन्म
मई 2023 से सीमा हैदर ग्रेटर नोएडा में सचिन मीणा के साथ रह रही हैं. उन्होंने सचिन से शादी करने का दावा किया है.
Photo Credit- SeemaSachin-Insta/Content- Geetarjun
सीमा हैदर और सचिन की प्रेम कहानी पब्जी गेम के जरिए शुरू हुई. फिर पाकिस्तान के सिंध के जैकोबाबाद स्थित अपना घर छोड़कर नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत आ गईं.
उन्हें 4 जुलाई 2023 को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन 7 जुलाई को जमानत मिल गई. सीमा के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर से चार बच्चे हैं, जिन्हें वो अपने साथ लाई हैं.
सीमा हैदर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपने पति के साथ बनाई रील और वीडियो अपलोड करती रहती हैं.
Photo Credit- SeemaSachin-Insta/Content- Geetarjun
सीमा के इंस्टाग्राम पर 6 लाख और यूट्यूब पर 18 लाख से ज्यादा फॉलोअर हैं.
Photo Credit- SeemaSachin-Insta/Content- Geetarjun
सीमा का दावा है कि सचिन से शादी के बाद उन्होंने हिंदू धर्म अपना लिया है.
ये भी देखें
MP का सरसी आइलैंड रिसॉर्ट क्यों है खास? कपल भी ले सकेंगे मालदीव जैसा रोमांचक अनुभव, जानें क्या मिलेग
Click Here