
MP News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बड़वानी (Badwani) जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया. जिला के अंजड थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम सड़क किनारे एक्सपायर हो चुकी दवाएं (Expired Medicines) पड़ी मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. इलाके के लोग दवाओं को देखकर चौंक गए और डर हो गए कि अगर ये दवाएं जानवरों के मुंह में चली गईं, तो बड़ा खतरा हो सकता है. इतना ही नहीं, दवाओं की इतनी बड़ी तादाद मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के अधिकारियों के भी हाथ-पांव फूल गए. जिस खेत में ये दवाएं पड़ी मिली, उसके मालिक ने तुरंत सोशल मीडिया (Social Media) पर इसकी जानकारी दी और कार्रवाई की मांग की. इसके बाद जिला स्वास्थ्य विभाग ने तुरंत मामले का संज्ञान लिया और मौके पर पहुंच गई.

मौके पर पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी
दवाएं देख डर गए ग्रामीण
स्थानीय लोगों के मुताबिक, बड़वानी अंजड रोड स्थित सांई मंदिर क्षेत्र में किसान देवेन्द्र मारू के खेत किनारे बिखरी हुई ये दवाएं, जो कोरोना काल की बताई गई, जो कि एक बड़े पैमाने पर बर्बाद हो गई थीं. ये सभी दवाएं एक्सपायर्ड हो चुकी थीं. दवाएं, गत्ते के पैकेट्स, इंजेक्शन सुईयां खुले में बिखरी हुई पड़ी थीं. लोगों में यह डर था कि इन दवाओं को जानवर खा सकते हैं, जिससे किसी प्रकार का खाद्य विषाक्तता या स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्या उत्पन्न हो सकती है.

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने दवाओं को किया जब्त
किसान के पोस्ट पर लिया संज्ञान
घटना की सूचना मिलने के बाद बड़वानी स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया और सोशल मीडिया पर प्रसारित संदेश को देखकर तत्काल कदम उठाते हुए गुरुवार रात 10 बजे के दरमियान CMHO अनिता सिंगारे अपनी टीम लेकर पहुंची. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिलावद अंतर्गत उक्त क्षेत्र लगने से सिलावद बीएमओ डाक्टर तरूण वास्कले ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की. दवाओं को जांच कर बोरों में बंद कर लेजाया गया.
ये भी पढ़ें :- ट्रेन के पहिए के पास दिखा युवक का पैर... चेक किया तो रेलवे कर्मचारियों के उड़ गए होश, Video
एनजीटी के नियमों का घोर उल्लंघन
सरकार के एनजीटी के नियमों का घोर उल्लंघन हो रहा है. इसके सुधी लेने वाला कोई भी नहीं है. स्थानीय प्रशासन बेखबर है. ऐसे में जवाबदारों के द्वारा फेंके कोरोना काल के समय की एक्सपायरी दवाईयों से जानवरों में भी बीमारियां फैल सकती है और उसे तक मनुष्यों तक भी पहुंच सकती हैं.
ये भी पढ़ें :- Raigarh: राहुल गांधी ने की पहल, फिर भी नहीं मिला बुजुर्ग बलिराम को न्याय! एक बार फिर बैठा धरने पर