विज्ञापन

Raigarh: राहुल गांधी ने की पहल, फिर भी नहीं मिला बुजुर्ग बलिराम को न्याय! एक बार फिर बैठा धरने पर 

Raigarh News in Hindi: रायगढ़ के परेशान बुजुर्ग बलिराम चरण को न्याय आज भी नहीं मिल पाया है. सांसद राहुल गांधी के पहल के बाद भी प्रशासन से उचित सहयोग नहीं मिलने पर बुजुर्ग एक बार फिर से धरने पर बैठ गया है. उसे दबंगों ने फिर से परेशान करना शुरू कर दिया है. आइए आपको इससे जुड़ा पूरा मामला बताते हैं.

Raigarh: राहुल गांधी ने की पहल, फिर भी नहीं मिला बुजुर्ग बलिराम को न्याय! एक बार फिर बैठा धरने पर 
अपनी मांग को लेकर धरने पर बैठा बुजुर्ग

Raigarh Baliram in problem: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के रायगढ़ जिले में बीते दिनों शहर के जुट मिल थाना क्षेत्र के फटहा मुड़ा क्षेत्र के रहने वाले बुजुर्ग बलिराम चरण (Baliram Charan) की मदद करने सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कांग्रेस सेवा दल की एक टीम शहर भेजी थी. बुजुर्ग की मदद के लिए कांग्रेस सेवा दल (Congress Seva Dal) के कार्यकर्ताओं ने बहुत प्रयास किया. सेवा दल के लोगों की सक्रियता से जिला प्रशासन भी फरियादी बुजुर्ग बलिराम की मदद करने के लिए उस समय एक्टिव हुआ. लेकिन, प्रशासन ने इस मामले का स्थाई समाधान नहीं किया. अब कुछ दिन शांत रहने के बाद एक बार फिर दबंग साहु परिवार ने बलिराम चरण के घर तक जाने वाले आम रास्ते पर अवैध कब्जा करना शुरू कर दिया है.

इस वजह से परेशान हैं बुजुर्ग बलिराम

बुजुर्ग बलीराम ने अपना दर्द सांझा करते हुए बताया कि वे बहुत गरीब है. उनका एक दिव्यांग पुत्र है, जो दोनों हाथों की सहायता से रेंगकर या ट्राईसाइकिल की मदद से चल-फिर पाता है. उनके घर तक आने वाले आम रास्ते को वर्तमान में मोहल्ले के दबंग लोगों ने जबरदस्ती बंद कर दिया है. इस वजह से उनको अपने ही घर जाने में बहुत परेशानी होती है. 

समाधान नहीं होने तक करेंगे धरना

बलिराम ने अपनी परेशानी को लेकर कई बार प्रशासन को आवेदन पत्र लिख कर सहायता मांगी, लेकिन उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं निकला. मामले में संज्ञान लेते हुए राहुल गांधी ने पार्टी स्तर एक विशेष टीम बनाकर भेजी थी. अब कार्रवाई एक बार फिर लटक जाने के कारण बलिराम को मजबूर होकर धरने पर बैठना पड़ा है. उनका कहना है कि वे तब तक धरने पर बैठे रहेंगे, जब तक उनकी समस्या का स्थाई समाधान नहीं निकाला जाएगा. 

ये भी पढ़ें :- Betul Crime: बाइक को लेकर हुआ छोटा सा विवाद, तो युवक को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया, गंभीर हालत में भोपाल रेफर

प्रशासन ने फिर कही कार्रवाई की बात

मामले को लेकर जिला अतिरिक्त तहसीलदार हितेश कुमार साहू ने बताया कि उन्होंने बुजुर्ग बलिराम का आवेदन ले लिया है और उन्हें समझाईश देकर घर वापस भेज दिया है. जल्दी ही प्रशासन मौके पर जाकर उनकी सहायता करेगा. 

ये भी पढ़ें :- कैब ड्राइवर ने नहीं दी साइड, तो दबंगों ने बीच सड़क पर बुरी तरह पीटा, तमाशा देखती रही भीड़

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close