विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 15, 2023

छिंदवाड़ा : गोटमार मेले का हुआ समापन, 1 की मौत... पत्थरबाजी में करीब 200 घायल

देर शाम तक हुई पत्थरबाजी के बीच पांढुरना के लोग पताका नहीं निकाल पाए. जिसके बाद दोनों पक्षों में आम सहमति बनाकर पताका और पलाश को ले जाकर चांदी माता को अर्पित किया गया.

Read Time: 4 min
छिंदवाड़ा : गोटमार मेले का हुआ समापन, 1 की मौत... पत्थरबाजी में करीब 200 घायल
गोटमार मेले में दो सौ पुलिस कर्मी सुरक्षा में लगाए गए थे वहीं SDRF की टीम भी स्थिति पर नजर बनाए हुए थी..
छिंदवाड़ा:

छिंदवाड़ा में हुए गोटमार मेले में दोनों ओर से हुई पत्थरबाजी में करीब दो सौ लोग घायल हो गए हैं. वहीं दो लोगों की हालत गंभीर है, जिसके चलते उन्हें नागपुर रेफर किया गया है. इसके अलावा एक युवक के लापता होने की भी खबर है, जिसका शव SDRF ने बरामद कर लिया गया है. मृतक की पहचान बीजेपी मंडल अध्यक्ष विष्णु के भाई सुदामा के रूप में हुई है. बारिश के कारण गोटमार बाधित हुआ है, जिसके बाद दोपहर 2 बजे से गोटमार ने जोर पकड़ा.

चंडी माता की पूजा के साथ समाप्त हुआ गोटमार मेला

परंपरा के अनुसार प्रातःकाल चंडीमाता मंदिर में हवन पूजन किया गया, जिसमें पांढुरना और साबरगांव के लोग शामिल हुए. इसके बाद सुबह आठ बजे जाम नदी के दोनों ओर से पलाश की शाखा उखाड़ने के लिए पत्थरबाजी हुई, लेकिन बारिश के कारण पत्थर बाजी नहीं हो पाई. इसके बाद दोपहर 2 बजे दोबारा पत्थरबाजी शुरू हुई, जो देर शाम तक हुई. इस दौरान पांढुरना के लोग पताका नहीं निकाल पाए. जिसके बाद दोनों पक्षों में आम सहमति बनने के बाद पूजन पाठ होने के बाद पताका और पलाश को ले जाकर चांदी माता को अर्पित किया.

प्रशासन की चुस्त व्यवस्था

कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि गोटमार मेले को देखते हुए चुस्त व्यवस्था बनाई गई है. प्रशासन और नगरपालिका के लोग नजर रखे हुए हैं. वहीं एसपी विनायक वर्मा का कहना है कि दो सौ पुलिस कर्मी सुरक्षा में लगाए गए हैं और SDRF की टीम नजर रखे हुए है.

ये भी पढ़ें - सिवनी : 950 करोड़ में बने अंडरपास में आई दरार, 2 साल पहले हुआ था उद्घाटन

ये है किवदंती

बताया जाता है कि करीब ढाई सौ साल पहले पांढुरना का लड़का और साबरगांव की लड़की एक दूसरे से प्रेम करते थे. दोनों शादी करने के लिए भाग रहे थे, इसी दौरान दोनों जाम नदी पार कर रहे होते हैं तभी दोनों को नदी के बीचों-बीच एक तरफ पांडुरना के लोग और दूसरी ओर साबरगांव के लोगों ने रोककर दोनों तरफ से पत्थरों की बारिश करने लगते हैं. जिसमें प्रेमिका की मौत हो जाती है. इसके बाद दोनों पक्षों के लोग प्रेमिका को मृत अवस्था में चंडी माता मंदिर ले जाते हैं, जहां माता की पूजन के बाद प्रेमिका पुन: जीवित हो जाती है. तब से लेकर आज तक यह परंपरा अनवरत जारी है.

पलाश वृक्ष का महत्व

पोला पर्व के दूसरे दिन पांढुरना और साबरगांव के पटेल लोग पलाश की शाखा लेकर मंदिर पहुंचते हैं, जहां माता की पूजन आरती करते हैं. सुबह पांच बजे नदी के बीचों बीच पलाश की शाखा को गाड़ दिया जाता है, जिसके ऊपर लाल पटका भी लगाते हैं. यहां के लोग पलाश को प्रेमिका का स्वरूप मानते हैं.

ये भी पढ़ें - सीहोर : भारी बारिश के चलते तवा डैम के 13 गेट खुले, नर्मदा नदी उफान पर

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close