विज्ञापन

MP News: 'केवल देश के बारे में सोचता है कैडेट', प्रशिक्षु ऑफिसर्स के पासिंग आउट कार्यक्रम में शामिल हुए संजय सेठ

Gwalior News: रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ग्वालियर में आयोजित एनसीसी के कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत रक्षा क्षेत्र में सिर्फ आयनिर्भर ही नहीं हो रहा, बल्कि निर्यात भी कर रहा है. महिलाएं देश को हर क्षेत्र में अपना सहयोग बराबर दे रही हैं.

MP News: 'केवल देश के बारे में सोचता है कैडेट', प्रशिक्षु ऑफिसर्स के पासिंग आउट कार्यक्रम में शामिल हुए संजय सेठ
संजय सेठ हुए ग्वालियर के एनसीसी कार्यक्रम में शामिल

Gwalior News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर जिले में एनसीसी महिला ऑफिसर्स ट्रेनिंग कॉलेज (NCC Women Officers Training College) में ट्रेनिंग पूरी कर चुकी प्रशिक्षु ऑफिसर्स (Trainee Officers) की पासिंग आउट परेड कार्यक्रम हुई. इस खास मौके पर रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ (Sanjay Seth) ने परेड की सलामी ली. इस मौके पर उन्होंने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली ट्रेनियों को पुरस्कार भी दिया. पहला स्थान होने पर एनसीसी महानिदेशक का फ्लैग ऑफ ऑनर राजस्थान निदेशालय की केयरटेकर ऑफिसर संजना राठौर को दिया गया. वहीं, सर्वश्रेष्ठ एएनओ के लिए एनसीसी महानिदेशक ट्रॉफी मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ निदेशालय की केयरटेकर ऑफिसर अश्वनी राठौर को प्रदान किया गया.

संजय सेठ ने किया महिला ट्रेनी ऑफिसर्स को सम्मानित

संजय सेठ ने किया महिला ट्रेनी ऑफिसर्स को सम्मानित

हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही महिलाएं-संजय सेठ

एनसीसी के कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं. उन्होंने कहा कि एनसीसी कैडेट्स के लिए नेशन फर्स्ट होता है. संकट कैसा भी हो, कैडेट केवल देश के बारे में सोचता है और यही भाव देश को मजबूत बनाता है.

ये भी पढ़ें :- Shahdol Accident: 8 घंटे के बाद भी नहीं हुआ शव बरामद, सोन नदी के पास पिकनिक मनाने गया था गुप्ता परिवार, जीजा-साली की डूबने से हुई मौत

औरंगजेब मुद्दे पर किया पलटवार

विपक्ष के औरंगजेब का महिमामंडन करने के सवाल पर केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री ने निशाना साधा हैं. उन्होंने कहा, 'विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. पहले हम सबको पढ़ाया गया कि बाबर महान थे, औरंगजेब महान थे. जबकि बाबर महान नहीं था. झांसी वाली रानी, तात्या टोपे, इन्हें कौन नहीं जानता... सच में महान तो यह लोग थे.'

ये भी पढ़ें :- Mini Brasil: एमपी के 'मिनी ब्राजील' की चमकेगी किस्मत, फुटबॉल खिलाड़ियों को अब नहीं होगी दिक्कत... हरकत में आए आला अफसर

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close