
MP Latest News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शहडोल जिले के गोहपारू थाना (Gohparu Police Station) अंतर्गत खाम्हा गांव में निर्माणाधीन मकान में खुदाई के दौरान मध्यकालीन युग के सोने-चांदी के सिक्के निकलने के बाद पूरे इलाके में इसकी चर्चा हो रही है. दरअसल, यहां घर निर्माण कार्य में लगे तीन मजदूरों को खुदाई के दौरान जमीन से सोने चांदी से भरा एक हांडा मिला. इन लोगों ने बिना मकान मालिक को बिना बताए सोने-चांदी के सिक्के आपस में बांट लिए.
ऐसे खुली पोल
दरअसल, एक मजदूर को बंटवारे में कम सिक्के मिलने. इससे नाराज होकर उसने अपने साथियों के साथ विवाद शुरू कर दिया. लिहाजा, इस मुद्दे पर तीनों मजदूरों में तकरार बढ़ गई. मजदूरों के आपसी विवाद के बाद मकान मालिक को उसके निर्माणाधीन घर में खुदाई के दौरान मिले सोने-चांदी के सिक्के की जानकारी मजदूरों के बीच जारी वाद विवाद को सुनकर मिली. इसके बाद मकान मालिक पूरन सिंह ने पूरे मामले की जानकारी गोहपारू थाने को दी.
पुलिस ने जब्त किए सिक्के
मकान मालिक की शिकायत पर पुलिस ने मजदूरों खिलाफ कार्रवाई करते हुए 51 चांदी के सिक्के और दो सोने के सिक्के बरामद कर तीन मजदूरों के खिलाफ मामला दर्ज कर हिरासत में लिया है.
सिक्कों पर लिखा है कलमा
सिक्के फिलहाल सलेटी रंग के दिख रहे हैं. हालांकि, ये सभी सिक्के पूरी तरह से सुरक्षित और सही-सलामत है. इन सिक्कों पर सन लिखे हुए तो नहीं दिखाई दे रहे हैं. मगर इन सभी सिक्कों पर इस्लाम धर्म का पवित्र पहला कलमा, ला इलाहा इल्लल्लाह मुहम्मदुर्रसूलुल्लाह -لَا اِلہَ اِلَا اللہُ مُحَمّدُ رَسُولُ اللہ
अरबी में लिखा है.
शहडोल SP राम जी श्रीवास्तव ने बताया कि यहां खुदाई के दौरान मजदूरों को सोने-चांदी से भरा एक हांडा मिला. मजदूरों ने इस में मौजूद सिक्कों को बिना मकान मालिक को बताए आपस में बांट लिए थे. लेकिन, बंटवारे में विवाद होने पर इसकी भनक मकान मालिक को लग गई. उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत की. इसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियो को पकड़ कर सिक्के जब्त कर लिए हैं.
यह भी पढ़ें- MP Weather Update: मध्य प्रदेश को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया बड़ा अलर्ट, आज एक साथ इतने जिलों में होगी झमाझम बारिश