
Rath Yatra in Ujjain: मध्य प्रदेश के उज्जैन में 27 जून को इस्कॉन मंदिर (Iscon Temple Ujjain) से निकलने वाली रथ यात्रा (Rath Yatra) की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. एक ओर रथ को संवारा जा रहा है, दूसरी ओर भगवान जगन्नाथ, बलदेव और सुभद्रा देवी के लिए बंगाल के कारीगर करीब दो माह से उनके लिए विशेष पोशाक तैयार करने में जुटे हुए हैं.

27 जून को मध्य प्रदेश के 26 जिलों में 42 स्थानों से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्राएं निकलेंगी. इस दौरान भगवान जगन्नाथ, बड़े भाई बलदेव और बहन सुभद्रा तीन रथों पर निकलकर भक्तों को दर्शन देंगे. यात्रा को देखते हुए आठ बंगाली कारीगर पिछले दो महीनों से पोशाक तैयार करने में जुटे हैं. इसकी अनुमानित कीमत करीब दो लाख रुपए बताई गई है.
रथ यात्रा के लिए रेशम के कपड़े पर मोती, जरी, डायमंड लगाकर तैयार की जा रही पोशाकों पर शंख, चक्र, गदा, कलश और स्वस्तिक जैसे धार्मिक चिह्न भी बनाकर कसीदाकारी की जा रही है.
रथ सजाना भी शुरू
इस्कॉन मंदिर के पीआरओ (Bhopal Iscon PRO) राघव पंडित दास प्रभु ने बताया कि इस बार इस्कॉन द्वारा भगवान के लिए आकर्षक ढंग से रथ और पोशाक तैयार की जा रही हैं. इन पोशाकों का निर्माण आठ बंगाली कारीगर पिछले दो माह से कर रहे हैं।रथ यात्रा आगर रोड स्थित कृषि उपज मंडी से दोपहर 2 बजे प्रारंभ होगी.
ये भी पढ़ें- 7 महीने और 25 कलाकार... ग्वालियर में बन रही भगवान राम की 51 फीट ऊंची प्रतिमा ! जानें कहां लगेगी?