विज्ञापन
This Article is From Feb 07, 2025

GIS 2025 : ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में 24 और 25 फरवरी को जुटेंगे दिग्गज, MP में इन सेक्टर्स पर बढ़ी निवेश की संभावना 

Global investor summit 2025 : पहले रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव अब ग्लोबल इन्वेस्टर समिट ऐसे लोकल से ग्लोबल मेगा इवेंट एमपी में आयोजित किए जा रहे हैं. वहीं, इन दिनों मध्य प्रदेश सरकार  24 और 25 फरवरी को भोपाल में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्ट समिट की तैयारियों में जोरों से जुटी हुई. कारोबारी जगत के कई दिग्गज इस मंच पर शिरकत करेंगे. साथ ही एमपी में बड़े निवेश की संभावना है. जानें किन-किन सेक्टर्स पर निवेश किया जाएगा. 

GIS 2025 : ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में 24 और 25 फरवरी को जुटेंगे दिग्गज, MP में इन सेक्टर्स पर बढ़ी निवेश की संभावना 

CM Plan For Global Investor Summit : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में  24 और 25 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट आयोजित होगी. प्रदेश के इस मेगा इवेंट में सरकार किसी भी प्रकार की कमी नहीं छोड़ रही है. सुरक्षा से लेकर सुविधाओं तक सारे इंतजाम किए जा रहे हैं. ताकि देश के दिल में आने वाले मेहमानों के खातेदारी में कहीं कोई कमी न हो. बता दें, इस मेगा इवेंट में मध्य प्रदेश की सरकार ने देश-विदेश के दिग्गज कारोबारियों को न्योता दिया है. खास बात ये है कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में राज्य के प्रमुख 6 सेक्टर्स पर केंद्रित समिट के आयोजन की महत्वपूर्ण पहल की जा रही है. GIS का कार्यक्रम मनाव संग्रहालय में आयोजित होगा. पीएम नरेंद्र मोदी भी इस कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर आएंगे. 

अवसरों की होगी भरमर

रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के बाद सीएम डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में सरकार ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन करने जा रही है. प्रदेश में जहां रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव के माध्यम से क्षेत्रीय निवेश को बढ़ावा देने के लिए संभाग स्तर पर रोजगार के अवसर निर्मित करने के लिए निवेशकों के साथ वन टू वन किया. वहीं, अब ग्लोबल स्तर पर प्रदेश में बड़े निवेश और रोजगार के लिए सरकार ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का मेगा इवेंट करने वाली है. इस इवेंट को लेकर पूरा सरकारी तंत्र टॉप टू बॉटम जुटा हुआ है. 

ये दिग्गज उद्योगपति होंगे शामिल

GIS के कार्यक्रम में देश के कई दिग्गज उद्योगपति शामिल होंगे. उन नामों में से कुछ खास नाम हैं, वो है गौतम अदाणी, टाटा ग्रुप के चेयरमैन केएन चंद्रशेखरन, विप्रो के अजीम प्रेमजी, महिंद्रा के आनंद महिंद्रा, एयरटेल के सुनील भारती मित्तल, अनिल अंबानी, एयरटेल के सुनील भारती मित्तल समेत अन्य नाम भी शामिल हैं. 

एक मंच पर नीति, निवेश और नियोजन पर होगी चर्चा

ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में यह शायद पहली मर्तबा ही होगा कि जब एक ही मंच पर देश के दिल कहे जाने वाले प्रदेश में नीति, निवेश और नियोजन पर चर्चा होगी. हर सेक्टर के विशेषज्ञ, नीति-निर्माता और निवेशक मौजूद होंगे. दिग्गजों के एक मंच पर मंथन और संवाद प्रक्रिया से नए अवसर सृजित होंगे. प्रदेश आर्थिक रूप से सशक्त बनेगा. ऐसा अनुमान जानकार लगा रहे हैं. 

इन सेक्टर्स पर सबकी नजर

ग्लोबल इन्वेस्टर समिट पर जिन छह सेक्टर्स पर बड़े निवेश की संभावना है, उस पर सबकी नजरे हैं. इन सेक्टर्स से जुड़े लोगों का सकारात्मक रूख है. वो छह सेक्टर्स हैं शहरी विकास, पर्यटन, माइनिंग, रिन्यूएबल एनर्जी, आईटी और एमएसएमई.  इसके अलावा एमपी कई क्षेत्रों में वैश्विक दुनिया के लिए तेजी से उभरता हुआ प्रदेश है. डायमंड प्रोड्यूसिंग स्टेट के साथ कई खूबियां एमपी को अलग बनाती हैं.  वहीं, बीजेपी सरकार की पहल पर प्रदेश ग्रीन एनर्जी हब, विश्वस्तरीय पर्यटन केंद्र और उभरते हुए टेक्नोलॉजी हब के रूप में भी अपनी पहचान बना रहा है.

प्रवासियों को भी जोड़ा जाएगा

ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में निवेश के जरिए सरकार मध्यप्रदेश प्रवासी भारतीयों को भी जोड़ने का प्रयास करेगी. प्रदेश के ऐसे कई दिग्गज कारोबारी हैं, जो विदेशों में अपना कारोबार कर रहे हैं. उन्हें खुद के गृह राज्य में निवेश का सरकार ने न्योता दिया है. इस कदम से न सिर्फ निवेश बढ़ेगा बल्कि युवाओं के लिए तरक्की के नए द्वार भी खुलेंगे. 

ये भी पढ़ें- GIS 2025 : भोपाल में जुटेंगे दिग्गज इन्वेस्टर्स, एयरपोर्ट से लेकर राजधानी भर में सुरक्षा के इंतेज़ाम पक्के

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close