
MP News in Hindi : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा संभाग को नया आईजी (IG) गौरव सिंह राजपूत मिल गया है. तीन महीने से यह पद खाली था. अब उन्होंने रीवा IG कार्यालय पहुंचकर अपनी नई जिम्मेदारी संभाल ली. आपको बताते चलें कि गौरव सिंह राजपूत 2004 बैच के IPS अधिकारी हैं. वह तेजतर्रार अफसर माने जाते हैं. पदभार संभालने के बाद उन्होंने कहा कि रीवा के लिए मैंने दो प्राथमिकताएं और पांच लक्ष्य तय किए हैं. अब सभी के साथ बैठक कर कार्ययोजना बनाऊंगा.
IG की दो प्राथमिकताएं क्या है ?
1. अपराधों की जांच और अपराधियों की पहचान.
2. कानून व्यवस्था बनाए रखना.
क्या है IG के वो 5 बड़े लक्ष्य ?
1. महिलाओं और नाबालिगों के खिलाफ अपराध रोकना.
2. नशे के धंधे पर लगाम लगाना और इसमें शामिल बड़े अपराधियों को पकड़ना.
3. ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाना.
4. साइबर अपराधों को रोकना.
5. दलितों और आदिवासियों पर होने वाले अपराधों पर सख्ती से कार्रवाई करना.
ये भी पढ़ें :
• नायाब तहसीलदार ने ली रिश्वत ? 50 लोगों ने एक साथ कलेक्टर से कर दी शिकायत
• जनसुनवाई आयोजित नहीं करने पर एक्शन में कलेक्टर, आदेश के बाद नोटिस जारी
पत्रकारों से बातचीत में IG ने कहा कि हर अपराधी पर कड़ी नजर रखी जाएगी और अपराध रोकने के लिए पूरी ताकत लगाई जाएगी.
ये भी पढ़ें :
• बिना बताए सरकारी दफ्तरों का हाल लेने पहुंचे कलेक्टर, 21 कमर्चारी मिले गायब
• सुस्ती बरतने वाले 7 तहसीलदारों पर गिरी गाज, बिलासपुर कलेक्टर ने क्यों जारी किया नोटिस ?