विज्ञापन

MP News: रील बनाने के लिए सिलेंडर से किया गैस रिसाव,  हैलोजन जलाते ही हुआ ऐसा विस्फोट कि ध्वस्त हो गई 7 मंजिला इमारत

Gas Cylinder Blast: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बुधवार को एक फ्लैट में हुए विस्फोट के मामले में गुरुवार को चौंकाने वाला खुलासा हुआ. पुलिस को जांच में पता चला कि घर में आग सोशल मीडिया रील बनाने के चक्कर में लगी. जानिए, क्या है पूरा मामला और आग कैसे लगी?

MP News: रील बनाने के लिए सिलेंडर से किया गैस रिसाव,  हैलोजन जलाते ही हुआ ऐसा विस्फोट कि ध्वस्त हो गई 7 मंजिला इमारत

Gwalior News: ग्वालियर में बुधवार को गोला का मंदिर इलाके में स्थित द लिगेसी अपार्टमेंट में हुए विस्फोट से रंजना जाट और अनिल जाट 90% झुलस गए. विस्फोट इतना तेज था कि 7 मंजिला कॉपलेक्स कांप गया. साथ ही प्रथम तल पर स्थित तीन फ्लैट, दो लिफ्ट व मंदिर की पूरी खिड़की, दरवाजे व दीवारें तक टूट गई. पूरे अपार्टमेंट के सभी फ्लैटों के कांच टूट गई.

इस घटना की अब जो वजह सामने निकल कर आई है. वह काफी चौंकाने वाली है. अब तक की पुलिस पूछताछ में घायलों ने बताया है कि वह रील बनाने के लिए कमरे में एलपीजी सिलेंडर का निब दबा कर कमरे में धुएं का सीन क्रिएट कर रहे थे, लेकिन इस दौरान सिलेंडर से करीब 6 किलो गैस रिस गई.कमरा बंद होने के कारण गैस कमरे में ही भर गई. धुंए का सीन तो क्रिएट हो गया, लेकिन क्लियर वीडियो बनाने के लिए जैसे ही हैलोजन जलाने के लिए उसका प्लग लगाया, तो स्पार्किंग से विस्फोट हो गया.

वीडियो में भागते नजर आए लोग

युवक-युवती के बयान के अनुसार उन्होंने लगभग तीन घंटे फोटो वीडियो  और  रील बनाई. अब पुलिस ने दोनों के खिलाफ आपराधिक केस भी दर्ज कर लिया है. अब घटना का एक लाइव सीसीटीवी फुटेज  भी सामने आया है, जिसमें विस्फोट के बाद मल्टी स्टोरी में रहने वाले भयभीत लोग जान बचाकर भागते नजर आ रहे हैं.

अस्पताल में पुलिस को खुद ही बताई आग की वजह

अस्पताल में गंभीर अवस्था में भी अनिल ने पुलिस को बताया कि वह फ्लैट में गैस लीक कर एक  रील शूट कर रहे थे. वह  रंजना को 10 साल से जानता है. वहीं, रंजना ने  बताया कि अनिल  उसका दूर का रिश्तेदार है. वह दोनों सोशल मीडिया के लिए रील शूट करते हैं. गैस लीक कर बुधवार को रील बना रहे थे, तभी यह हादसा हुआ. उधर, रंजना के बेटे अभिषेक ने बताया कि रात में मम्मी नीचे वाले खाली फ्लैट की सफाई करने के लिए गई थी. विस्फोट के समय मां और चाचा जले हुए अवस्था में थे. फ्लैट में आग लगी थी और दीवारें व खिड़की दरवाजे टूटे थे. निरीक्षण में फ्लैट में आधा खाली एलपीजी गैस सिलेंडर मिला है. इसमें करीब 7 किलो गैस कम थी. संभवतः इतनी ही गैस को रील बनाने के लिए रंजना और अनिल ने कमरे में खाली की होगी, जिससे आग लग कर विस्फोट हुआ होगा.

पुलिस ने बताई ये कहानी

वहीं, इस पूरी घटना पर एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि जांच में फॉरेंसिक व बम डिस्पोजल की टीम ने द लिगेसी अपार्टमेंट में विस्फोट व आग का कारण एलपीजी सिलेंडर से गैस रिसना बताया है. लापरवाही बरतने के लिए दोनों पर केस दर्ज कर लिया गया है. पता चला कि यह दोनों रील बना रहे थे. इसी के लिए यह गैस रिसाव किया था, जिससे धुआं क्रिएट कर सकें, लेकिन यह विस्फोट हो गया. अनिल के मोबाइल में मिले फोटो और वीडियो से इसकी तस्दीक भी हो रही है.

यह भी पढ़ें- खौफनाक! एक ही फंदे से लटक रही थीं दो लाशें, लिपटे मिले युवक और युवती; बरगद का पेड़ बना मौत का गवाह

विशेषज्ञयों का  भी मानना है कि एलपीजी सिलेंडर से रिसी गैस भरी होने पर बिजली का स्विच ऑन करने से स्पार्किंग से आग लगी होगी.सिलेंडर आधा खाली मिला यानी लगभग 7 किलो गैस कमरे में भरी रही होगी. इतनी गैस में आग लगने  और अत्यधिक ऊर्जा एकदम बनने से विस्फोट होना स्वाभाविक है. फ्लैट खाली था, इसलिए मल्टी स्टोरी बच गई. वरना पूरी धराशाई हो जाती.

यह भी पढ़ें- Paddy Procurement: खुले आसमान के नीचे लावारिश पड़ा है लाखों क्विंटल धान, उड़ी धान उपार्जक केंद्रों की नींद

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close