Chhattisgarh News : दो राज्यों की पुलिस ने मानवता की सारे हदें पार दीं. फंदे पर लटके युवक- युवती के शव को इसलिए नहीं उतारा क्योंकि राज्यों की सीमा को लेकर उलझन थी. इस मामले के बाद ग्रामीणों में नाराजगी देखी जा रही है. NDTV ने इस मामले को प्रमुखता से दिखाया था. इसके बाद छत्तीसगढ़ पुलिस हरकत में आई. अब देवभोग पुलिस की टीम मृतकों के परिजनों और ग्रामीणों के साथ घटनास्थल पहुंची है.
ये है मामला
दरअसल छत्तीसगढ़- ओडिशा बॉर्डर पर गरियाबंद जिले के देवभोग के ऋषिझरन जंगलों में युवक-युवती की लाश पेड़ पर लटकी हुई थी. ग्रामीणों ने जब इसे देखा तो ओडिशा पुलिस को इसकी सूचना दी गई. ओडिशा पुलिस ने गूगल मैप पर देखा और ओडिशा क्षेत्र होने से इंकार कर दिया. इसकी सूचना छत्तीसगढ़ के देवभोग पुलिस को मिली. यहां भी पुलिस ने यही किया. इसी सीमा उलझन के चलते दो राज्यों के बॉर्डर पर यह लाश दो दिनों से जंगल में पड़ी रही. लेकिन जब ये मामला गर्माने लगा तो आनन-फानन में अब देवभोग की पुलिस शव को उतारने के लिए ग्रामीणों के साथ गई है.
ये भी पढ़ें PBKS Vs CSK : आज पंजाब और चेन्नई के बीच होगी भिड़ंत, जानें हिमाचल प्रदेश की पिच पर किसका होगा राज?
20 दिनों से लापता थे
बता दें कि गरियाबंद जिले के कुम्हडी के रहने वाले युवक और युवती 20 दिनों से घर से लापता थे. इनके गुमशुदगी की रिपोर्ट 15 अप्रैल को परिजनों ने देवभोग थाने में दर्ज कराई थी. युवक के पिता भुजबल ने बताया कि आशंका के आधार पर जब हम ओडिशा के चंदा हांडी थाने पहुंचे. पहले हम उस स्थान पर गए जहां बाइक मिला था. बाइक देख कर समझ में आ गया कि दोनों के शव बेटे और गांव का युवती का है. ओडिशा पुलिस के साथ हम मौके पर भी गए. बॉडी और कपड़े देख कर हमने पहचान लिया. उसे उतारने से पहले चंदाहांडी पुलिस ने गुगल मैप से सीमा को देखा. फिर अपना सीमा नहीं होना बता कर बगैर कार्यवाही के वापस आए.