विज्ञापन

लिफ्ट मांगने के बहाने करते थे वारदात, बुजुर्ग को बनाया निशाना तो फंसा पूरा गिरोह

Crime : इस गिरोह की मुख्य महिला सदस्य रानी अहिरवार अब भी फरार है. वहीं, इस पूरे मामले में पुलिस की त्वरित कार्रवाई से गिरोह का पर्दाफाश हो गया. इस गिरोह को पकड़ने में टेहरका थाना प्रभारी शाहिद खान और उनकी टीम की अहम भूमिका रही.

लिफ्ट मांगने के बहाने करते थे वारदात, बुजुर्ग को बनाया निशाना तो फंसा पूरा गिरोह
लिफ्ट मांगने के बहाने करते थे वारदात, बुजुर्ग को बनाया निशाना तो फंसा पूरा गिरोह

MP News in Hindi : मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक गिरोह लोगों को लूटने और ठगने का काम कर रहा था. यह गिरोह फिल्मी अंदाज में लोगों को फंसाता था. पहले गिरोह की महिला सदस्य सड़क पर लिफ्ट मांगती थी. जैसे ही कोई व्यक्ति उसकी मदद करता, गिरोह के बाकी सदस्य वहां पहुंच जाते और उसे धमकाकर पैसे ऐंठने की कोशिश करते थे. इस बार इस गिरोह ने एक बुजुर्ग को निशाना बनाया. लेकिन गांववालों की सतर्कता से मामला खुल गया. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, इस गिरोह की मुख्य महिला आरोपी अभी भी फरार है.

कैसे हुआ खुलासा ?

दरअसल, घटना 24 मार्च 2025 की शाम की है. 58 साल के रामकिशोर राजपूत, जो टीकमगढ़ के बम्होरी कला के रहने वाले हैं, अपनी मोटरसाइकिल से टेहरका जा रहे थे. रास्ते में एक महिला ने लिफ्ट मांगी. उन्होंने महिला की मदद की और उसे बाइक पर बैठा लिया. लेकिन कुछ दूर जाने के बाद महिला ने बाइक रुकवाई. तभी पहले से घात लगाए तीन लोग वहां पहुंच गए.

बुजुर्ग को दी धमकी

इन बदमाशों ने रामकिशोर को घेर लिया और धमकी देने लगे. उन्होंने कहा कि अगर 10 लाख रुपये नहीं दिए तो उन पर बलात्कार और छेड़खानी का झूठा मामला दर्ज करवा दिया जाएगा. आरोपियों ने उनके बेटे को फोन कर पैसे लाने को भी कहा.

सूझबूझ से खुला मामला 

बुजुर्ग रामकिशोर डरने के बजाय समझदारी से काम लिया. उन्होंने अपने बेटे हरिशंकर को फोन किया. बेटे ने अकेले जाने के बजाय गांववालों को बुला लिया. सभी लोग बोलेरो गाड़ी से मौके पर पहुंचे. जैसे ही ग्रामीण पहुंचे, बदमाशों की चाल नाकाम हो गई. घबराकर आरोपी बुजुर्ग की बाइक, मोबाइल और अपनी बाइक लेकर भाग गए. इसके बाद रामकिशोर ने टेहरका थाने में शिकायत दर्ज कराई.

3 गिरफ्तार, महिला अब भी फरार

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की. पुलिस ने कुछ ही घंटों में तीन आरोपियों को पकड़ लिया. गिरफ्तार किए गए लोगों के नाम इस प्रकार हैं:

  • हरप्रसाद उर्फ पिट्टे
  • गोविंद सिंह
  • हीरालाल कुशवाहा

ये भी पढ़ें : 

• पिकनिक मनाने गए जीजा-साली हुए लापता, तलाश में पुलिस को मिला एक शव

• बुर्का पहन साली के घर घुसा जीजा, 1000 CCTV की 'फिल्म'; क्लाईमेक्स जान पुलिस भी हुई हैरान

लेकिन इस गिरोह की मुख्य महिला सदस्य रानी अहिरवार अब भी फरार है. वहीं, इस पूरे मामले में पुलिस की त्वरित कार्रवाई से गिरोह का पर्दाफाश हो गया. इस गिरोह को पकड़ने में टेहरका थाना प्रभारी शाहिद खान और उनकी टीम की अहम भूमिका रही. पुलिस अब फरार महिला आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ें : 

• श्श्शश... आधी रात को गलियों में घूम रही 'स्त्री', घरों की डोर बेल बजाकर हो जाती है गायब

• 'वो मुझसे संबंध बनाने को कहता है", वन विभाग की महिला कर्मी ने डिप्टी रेंजर पर लगाए आरोप

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close